Guava Leaves Tea Benefits: अमरूद ही नहीं इनकी पत्तियां भी हैं गुणकारी, जानें इसकी चाय पीने के चमत्कारी फायदे
अमरूद कई लोगों का पसंदीदा फल होता है। इसे खाने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि इसके पत्ते (Guava Leaves Tea Benefits) भी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इसकी बनी चाय आपको कई समस्याओं से राहत दिलाती है। आइए जानते हैं अमरूद की पत्तियों से बनी चाय पीने के फायदे-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Guava Leaves Tea: सर्दियों के मौसम में अमरूद खूब खाया जाता है। ये सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। अमरूद में विटामिन- सी, बी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, लाइकोपिन और कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है। कम ही लोगों को पता होगा कि अमरूद के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। खासकर डायबिटीज के रोगियों के लिए इसकी पत्तियां काफी फायदेमंद मानी जाती है। वहीं, इसकी पत्तियों से बनी चाय के भी अलग ही फायदे हैं। आइए जानते हैं इसे पीने के फायदे-
यह भी पढ़ें- जानें क्या है तनाव का डायबिटीज से कनेक्शन और इसे कंट्रोल करने के तरीके
वजन कम करें
अमरूद की पत्तियों से बनी चाय वजन कम करने में मदद करती है। अमरूद की पत्ती की चाय कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में बदलने नहीं देती, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।कोलेस्ट्रॉल कम करें
शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाएं, तो हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। अमरूद की पत्तियों से बनी चाय पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जिससे दिल भी स्वस्थ रहता है।
ब्लड शुगर कंट्रोल करें
अमरूद के पत्तों की चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। ये शरीर में कई एंजाइम को रोक कर ब्लड में ग्लूकोज के अवशोषण को कम करती है, जिससे शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है।कैंसर का खतरा
अमरूद की पत्तियों में पाया जाने वाला लाइकोपिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो कैंसर के खतरे को कम करता है। खासकर ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और मुंह के कैंसर का खतरा इसके सेवन से कम होता है।