स्किन से लेकर दिल तक को दुरुस्त रखती है Raspberry, रोजाना खाने से मिलते हैं ये अनगिनत फायदे
फल हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी होते हैं। यही वजह है कि खुद डॉक्टर्स भी हमें रोजाना फल खाने के सलाह देते हैं। सभी तरह फल सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। Raspberry इन्हीं फलों में से एक है जो सेहत को ढेरों फायदे पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं इसे खाने के कुछ गजब के फायदे जिन्हें जानकर आप भी इसे खाने पर मजबूर हो जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी चीजों का सेवन करना जरूरी है। रोजाना सब्जियों के साथ फलों का सेवन करना भी जरूरी होता है। डॉक्टर्स भी रोजाना कम से कम एक फल खाने की सलाह देते हैं। वैसे तो हर फल सेहत के लिए लाभदायक होता है, लेकिन क्या आपने कभी रास्पबेरी खाया है? ये देखने में जितनी आकर्षक होती है, उतनी ही खाने में स्वादिष्ट होती है। विटामिन-सी जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर रास्पबेरी सेहत के लिए कई तरह के लाभदायक मानी जाती है। आइए जानते हैं रास्पबेरी खाने के फायदे-
यह भी पढ़ें- लंबे समय तक रहना चाहते हैं हेल्दी और फिट, तो इन वजहों से रोजाना खाएं ओटमील
सेल डैमेज से बचाएं
रास्पबेरी क्वेरसेटिन और एलेजिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मानी जाती है, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं और जो सेल डैमेज से शरीर की रक्षा करते हैं।दिल को रखें दुरुस्त
रास्पबेरी में भारी मात्रा में फाइबर और एंथोसायनिन कंटेंट पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके दिल को दुरुस्त रखता है औ ब्लड वेसेल को अच्छे से काम करने में मदद करता है।
इम्युनिटी बढ़ाएं
रास्पबेरी में विटामिन-ए, सी और ई भारी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्युनिटी मजबूत करता है, जिससे कई बीमारियां दूर रहती हैं।डायबिटीज में फायदेमंद
रास्पबेरी में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है। इससे डायबिटीज के मरीजों को शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।