Benefits of Sprinting: वजन कम होने से लेकर हेल्दी हार्ट तक, एक-दो नहीं स्प्रिंटिंग से मिलते हैं ये 5 फायदे
Benefits of Sprinting शायद ही कोई ऐसा हो जिसने बचपन में कभी दौड़ न लगाई हो। बच्चों को दौड़ना काफी पसंद होता है जिसकी वजह से वह अक्सर दौड़ते रहते हैं। लेकिन क्या आर जानते हैं कि दौड़ने से सेहत को काफी फायदे मिलते हैं। स्प्रिंटिंग हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको इसके लाभ नहीं पता तो आइए जानते हैं स्प्रिंटिंग के कुछ फायदे-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Benefits of Sprinting: लगातार बदलती जीवनशैली के बीच अब लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। बीते कुछ समय से लोग लगातार कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोग अब अपनी सेहत का पहले से ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं। काम के बढ़ते बोझ का असर अब हमारी सेहत पर भी पड़ने लगा है। बिजी शेड्यूल की वजह से लोगों के पास ठीक से खाने तक का समय नहीं है। ऐसे में फिजिकल एक्टिविटी करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट के साथ ही शारीरिक गतिविधि भी बेहद जरूरी है।
अक्सर बिजी रहने की वजह से जिमिंग और अन्य फिजिकल एक्टिविटी के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ देर दौड़ लगाकर ही खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। बचपन में हम सभी ने स्प्रिंट की होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दौड़ने से आप सेहतमंद भी हो सकते हैं। अगर नहीं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्प्रिंटिंग के 5 फायदों के बारे में-
फेफड़ों को बनाए सेहतमंद
आप जब दौड़ते हैं, तो इसकी वजह में तेज और गहरी सांस लेते हैं। ऐसे में तेज और गहरी सांस लेने से बेहतर ऑक्सीजन एक्सचेंज होती है। साथ ही फेफड़ों की क्षमता बेहतर क्षमता होने के साथ ही पूरे फेफड़ों के स्वास्थ्य में लाभ मिलता है।यह भी पढ़ें- इन तरीकों से करें मसालों को स्टोर, तो सालों साल नहीं होंगे खराब
मांसपेशियों का विकास
स्प्रिंटिंग करते समय पैर, कोर और शरीर के ऊपरी हिस्से सहित बॉडी की विभिन्न मांसपेशियां स्ट्रेच होती हैं। साथ ही इससे शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को बिल्ड और टोन करने में मदद करती है।वजन नियंत्रित रखे
दौड़ने से शरीर की कैलोरी बर्न होती है, जो बॉडी में मौजूद एक्सट्रा फैट को कम करने का एक प्रभावी तरीका है। इसकी मदद से आप स्वस्थ वजन बनाए रख सकते हैं या फिर यह वजन कम करने के आपके लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद कर सकता है।