सिर्फ जिम में पसीना बहाने से नहीं चलेगा काम! गठीला शरीर चाहिए, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स
बॉडी को स्ट्ऱॉन्ग बनाने के लिए अगर आप भी कई तरह के वर्कआउट ट्राई कर चुके हैं लेकिन शरीर पर मनचाहे रिजल्ट देखने को नहीं मिल रहे हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बताएंगे जिन्हें अपने आहार का हिस्सा बनाकर आप अपने बेडौल बदन को तराश सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए ऐसे 5 फूड्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods For Muscle Gain: मस्कुलर और तराशा हुआ बदन भला कौन नहीं चाहता है, लेकिन आजकल के अनहेल्दी खानपान और बिजी शेड्यूल में इसे हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। अक्सर देखा जाता है, कि महीनों-महीनों जिम जाकर भी शरीर ढीला का ढीला ही रहता है। ऐसे में आपको बता दें, कि गठीला शरीर पाने के लिए जिम में हाथ-पैर आजमाना ही काफी नहीं है। इसके लिए आपको एक बैलेंस डाइट भी लेनी चाहिए। आइए जान लीजिए पांच ऐसी चीजें, जो आपकी मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं।
अंडे या पनीर
अंडे या पनीर, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जो लोग अंडा नहीं खाते हैं या जिन लोगों को पनीर का सेवन पसंद नहीं है, उन्हें दोनों में से किसी एक चीज को जरूर चुनना चाहिए। दोनों ही प्रोटीन की बढ़िया सोर्स हैं। एक ओर मुर्गी के एक अंडे में 4 ग्राम से ज्यादा फैट और 25 मिलीग्राम पाया जाता है। वहीं दूसरी तरफ, 40 ग्राम पनीर में 5 ग्राम फैट और 190 मिलीग्राम कैल्शियम देखने को मिलता है। आप चाहें, तो दोनों को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बॉडी बनाने के जोश में सेहत से समझौता तो नहीं कर रहे आप?
काजू
अच्छी फिटनेस के लिए सिर्फ जिम ही नहीं, खानपान भी बहुत मायने रखता है। ऐसे में आप काजू का सेवन भी कर सकते हैं। इन्हें एनर्जी का पावर हाउस यूं ही नहीं कहा जाता है, बता दें कि फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और फैट से भरपूर काजू मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।