बात-बात पर आपके पार्टनर का भी हो जाता है पारा हाई, तो आज से ही उनकी थाली से गायब कर दें ये 5 चीजें
क्या आपके पार्टनर को भी छोटी-छोटी बात पर तेज गुस्सा आ जाता है? ऐसे में पर्सलन और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ खराब हो जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका ये पारा हर समय हाई रहने के पीछे खाने की थाली में परोसी जाने वाली कुछ चीजें भी बड़ी वजह हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 चीजों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Angry Foods: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गुस्सा या चिड़चिड़ाहट होना एक आम बात है, लेकिन जब ये ज्यादा बढ़ जाता है, तो चिंता की वजह साबित होता है। ऐसे में डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है, क्योंकि कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो आपको गुस्सा दिलाने का भी काम करते हैं। जी हां, बढ़ते गुस्से तके पीछे जरूरी नहीं कि आपकी सोशल या पर्सनल लाइफ ही वजह हो। ये काम वे फूड्स भी कर सकते हैं, जिन्हें आप चटकारे लेकर खाते हैं। आइए जान लीजिए इनके बारे में।
टमाटर
अब इसके बिना कोई रेसिपी कहां ही पूरी हो पाती है, इसे खाने से भी सेहत को काफी फायदे मिलते हैं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि इसकी तासीर को गर्म होती है। ऐसे में इसे ज्यादा खाने से आपके शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जो आपके तेज गुस्से का कारण भी बनती है।
यह भी पढ़ें- रोटी खाएं या चावल, जानिए क्या है आपकी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर
बैंगन
एसिडिक कंटेंट ज्यादा होने के कारण बैंगन खाने से भी ज्यादा चिड़चिड़ाहट या गुस्सा देखने को मिल सकता है। इसके लिए ध्यान रखें कि अगर आपको भी अक्सर तेज गुस्सा आता है, तो इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें।