Move to Jagran APP

जिम जाने से पहले जरूर पिएं ये नेचुरल Pre-Workout ड्रिंक्स, शरीर में बनी रहेगी चुस्ती

एक अच्छे वर्कआउट सेशन के लिए आपने जिम जाने से पहले क्या खाया है यह बहुत जरूरी भूमिका निभाता है। वर्कआउट के दौरान हमारी बॉडी अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज के लिए मेहनत करती है। लेकिन अगर आप खाली पेट वर्कआउट करते हैं तो इससे आपके शरीर में कमजोरी हो सकती है। आइए जानते हैं जिम जाने से पहले पी जाने वाली 5 प्री-वर्कआउट ड्रिंक्स के बारे में।

By Divya Juyal Edited By: Divya Juyal Updated: Thu, 23 May 2024 07:19 AM (IST)
Hero Image
जिम जाने से पहले जरूर पिएं ये प्री-वर्कआउट ड्रिंक्स। (Image Credit - Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर की फिटनेस का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। कई लोग फिट रहने के लिए योगा करते हैं, तो कई अपने खाने में कटौती करते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग फिट रहने के लिए जिम जाते हैं। जिम जाकर भारी वर्कआउट से लोग अपनी फिटनेस की ओर कदम बढ़ा सकते हैं,लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो जिम खाली पेट चले जाते हैं और फिर कमजोरी महसूस करते हैं। इससे आपका ब्लड प्रेशर लो हो सकता है, यहां तक की आप बेहोश भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Pre-workout Meal Tips: वर्कआउट से पहले खाएंगे ये 6 तरह के फूड्स, तो बनी रहेगी एनर्जी!

जिम में मेहनत करने से पहले कुछ हेल्दी खाना बहुत जरूरी होता है। यह वर्क आउट के दौरान आपकी एनर्जी को बढ़ाने में मदद करता है। जिम ट्रेनर भी वर्कआउट से पहले कोई फल या कुछ हल्का हेल्दी स्नैक खाने का सुझाव देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नेचुरल प्री वर्कआउट ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने हर जिम सेशन से पहले जरूर पीना चाहिए।

प्री-वर्कआउट ड्रिंक्स

ग्रीन टी

ग्रीन टी को बेहद हेल्दी और लो कैलोरी ड्रिंक माना जाता है। कई लोग इसे वेट लॉस करने के लिए भी पीते हैं। साथ ही, यह एक बहुत अच्छी प्री-वर्कआउट ड्रिंक होती है। ग्रीन टी कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स होती है, जो एनर्जी बढ़ाने और फोकस करने में मदद करती है।

कॉफी

कॉफी पीना हमेशा से ही एकाग्रता बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। जिम जाने से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पीने से थकान कम होती है और हमारा दिमाग तेजी से काम करने लगता है। यह सब कॉफी में मौजूद कैफीन के कारण होता है।

नारियल पानी

ताजा नारियल पानी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। यह इलेक्ट्रोलाइट्स का एक नेचुरल सोर्स होता है। इसे पीने से शरीर में हाइड्रेशन और एनर्जी बनी रहती है और वर्कआउट करने में भी आसानी होती है।

अदरक और नींबू का पानी

वर्कआउट से पहले एक गिलास में अदरक का और नींबू का रस मिलाकर पीना काफी अच्छा माना जाता है। यह ड्रिंक एक नेचुरल फैट कटर होती है। इसे पीने से शरीर में एनर्जी बढ़ती है और ताजगी महसूस होती है।

यह भी पढे़ं - जान लिजिएं जिम जाने से पहले किन Pre-Workout Supplements को लेने से मिलेगी अट्रैक्टिव बॉडी और बेहतरीन मसल ग्रोथ

बीट रूट जूस

ताजा बीट रूट जूस में नींबू का रस मिलाकर पीने से आपके शरीर को वर्कआउट करने की एनर्जी आ जाती है। इसमें मौजूद नाइट्रेट्स ब्लड फ्लो को भी बढ़ाते हैं।