Move to Jagran APP

जिंदगी में मिली हार, नुकसान या धोखा ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी भी बना देती है Depression का शिकार

डिप्रेशन के पीछे पर्सनल या सोशल लाइफ से जुड़ी कई समस्याएं तो होती ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency) से भी लोग अवसाद या डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे शरीर में विटामिन डी और बी 12 की कमी तनाव और एंग्जाइटी का कारण बन सकती है।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
डिप्रेशन के पीछे शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है जिम्मेदार
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cause of Depression: अवसाद यानी डिप्रेशन एक ऐसी मानसिक स्थिति है, जिससे आज कई लोग जूझ रहे हैं। आपका भी मूड अगर अक्सर चिड़चिड़ा या उदास रहता है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आज हम आपको मेडिटेशन, योग और लोगों से मिलने-जुलने के बारे में नहीं बल्कि इस समस्या के समाधान का एक ऐसा पहलू बताएंगे, जिसे जानकर शायद आपको भी हैरानी हो। बता दें, जरूरी नहीं है कि डिप्रेशन का कारण कोई निजी या पारिवारिक समस्या या फिर अनुवांशिकता ही हो। दरअसल, शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency) भी इसका कारण हो सकती है। आइए जानें।

विटामिन बी 6

मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए शरीर में विटामिन बी 6 पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। इसकी कमी से आप अकारण होने वाली थकान और चिड़चिड़ेपन से परेशान हो सकते हैं। इसकी कमी से सेरोटोनिन और डोपामाइन भी प्रभावित होता है और बिना किसी कारण के भी मूड खराब रहता है। अंडे, केले, छोले, दूध और सैल्मन आदि को डाइट में शामिल करके इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं Depression का शिकार, इन आदतों को अपनाकर रखें अपना ख्याल

विटामिन डी

शरीर में विटामिन डी की कमी को भी अवसाद और तनाव से जोड़कर देखा जाता है। बता दें, कि यह आपके शरीर में हार्मोनल बैलेंस में बड़ा रोल प्ले करता है। ऐसे में आप अपने आहार में अंडा, मछली, पनीर, चावल और मशरूम जैसी कई चीजों को शामिल कर सकते हैं।

जिंक

डिप्रेशन की समस्या का एक बड़ा कारण शरीर में जिंक की कमी भी होती है। इसे दूर करने के लिए आप डाइट में पालक, चिकन, बादाम और डेयरी उत्पाद शामिल कर सकते हैं। यह ऐसा पोषक तत्व है, जिसकी कमी सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं, बल्कि डाइजेशन पर भी बुरा असर डालती है।

आयरन

बॉडी में आयरन की मात्रा कम होने पर भी ब्रेन हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। यह रक्त कोशिकाओं को शरीर के कोने-कोने में ऑक्सीजन ले जाने में मददगार होता है। ऐसे में इसकी कमी से थकान, गुस्सा या चिड़चिड़ापन जैसी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इसके लिए आप साबुत अनाज, दाल, पालक, नट्स और ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- तनाव की वजह से घट सकती है आपकी प्रोडक्टिविटी, इन तरीकों से करें इसे मैनेज

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik