Move to Jagran APP

Heart Disease का संकेत हो सकते हैं सीने में होने वाले ये 5 तरह के दर्द, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी

इन दिनों कई लोग दिल से जुड़ी बीमारियों (Heart Disease) का शिकार हो रहे हैं। हमारे शरीर में दिल से जुड़ी इन बीमारियों के कुछ संकेत नजर आते हैं जिन्हें हम अकसर नजरअंदाज कर देते हैं। सीने में होने (Chest Pain) वाला दर्द इन्हीं संकेतों में से एक है जिसे अनदेखा करने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 11 Apr 2024 10:56 AM (IST)
Hero Image
हार्ट डिजीज का संकेत हो सकते हैं ये 5 तरह के दर्द
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम में से कई लोगों ने कभी न कभी सीने में दर्द (Chest Pain) का अनुभव किया होता। सीने में होने वाले दर्द कई तरह के होते हैं। यह दर्द कभी-कभी अचानक बहुत तेज होने लगता है और फिर जल्द ही गायब हो जाता है। साथ ही कई बार यह थोड़े-थोड़े समय पर होता है और हल्का होता है। यही वजह है कि अकसर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। कई लोगों को दर्द के अलावा सीने में जलन भी महसूस हो सकती है।

सीने में होने वाले ज्यादातर दर्द मामूली होते हैं और कोई विशेष खतरा पैदा नहीं करते हैं, लेकिन कुछ मामलों में, यह दर्द गर्दन और जबड़े तक फैल सकता है और फिर पीठ तक या नीचे एक या दोनों भुजाओं तक फैल सकता है। अगर आपको इस तरह दर्द का महसूस हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें, क्योंकि यह दर्द सीधे तौर पर दिल से जुड़ी समस्याओं (Heart Disease) का कारण हो सकता है। इन्हें नजरअंदाज करने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में रखना है Heart Health का ख्याल, तो 40 के बाद जरूर कराएं ये 5 टेस्ट

ऐसे में सीने में होने वाले विभिन्न दर्द और इससे जुड़ी बीमारी के प्रकार को जानना जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीने में होने वाले अलग-अलग तरह के दर्द के बारे में-

दिल से जुड़ा सीने का दर्द

मायो क्लिनिक के मुताबिक आमतौर पर सीने में दर्द हार्ट डिजीज से जुड़ा होता है, लेकिन हार्ट डिजीज से पीड़ित कई लोगों का कहना है कि उन्हें हल्की असुविधा होती है, जिसे वे वास्तव में दर्द नहीं कहेंगे। ऐसे में दिल का दौरा पड़ने या दिल की किसी अन्य समस्या के कारण सीने में होने वाली असुविधा निम्न हो सकती हैं-

  • मतली या उलटी
  • ठंडा पसीना आना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • दिल की तेज धड़कनें
  • चक्कर आना या कमजोरी
  • सीने में दबाव, भारीपन, जलन या जकड़न
  • कुचलने या चुभने वाला दर्द जो पीठ, गर्दन, जबड़े, कंधों और एक या दोनों भुजाओं तक फैल जाता है
  • दर्द जो कुछ मिनटों से अधिक समय तक रहता है, एक्टिविटी के साथ बदतर हो जाता है, थोड़ी देर में चला जाता है और वापस आ जाता है।

सीने में दर्द के अन्य प्रकार

यह बताना मुश्किल हो सकता है कि सीने में होने वाला दर्द दिल से संबंधित है या किसी और चीज के कारण होता है। ऐसे में आप दर्द की पहचान कर इसका पता लगा सकते हैं। आमतौर पर, दिल की समस्या के कारण सीने में दर्द होने की संभावना कम होती है, अगर आपको निम्न लक्षण महसूस होते हैं-

  • निगलने में परेशानी
  • दर्द जो कई घंटों तक बना रहता है
  • दर्द जो आपके शरीर की स्थिति बदलने पर बेहतर या बदतर हो जाता है
  • खट्टा स्वाद या भोजन के दोबारा मुंह में आने का अहसास
  • दर्द जो गहरी सांस लेने या खांसने पर बढ़ जाता है
  • सीने में जलन के क्लासिक लक्षण - छाती की हड्डी के पीछे दर्दनाक, जलन - दिल या पेट की समस्याओं के कारण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अचानक वजन बढ़ना हो सकता है थायराइड का कारण, इन फूड्स के सेवन से करें कंट्रोल

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram