Geyser ऑन करके नहाते हैं तो हो जाएं सावधान! आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
Geyser Safety Tips आजकल के लाइफस्टाइल में गीजर का यूज तो एक आम बात है लेकिन जितनी सुविधा ये आपको देता है उससे कहीं ज्यादा खतरा भी इसे लेकर बना रहता है। इसका सही ढंग से इस्तेमाल न किया जाए तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इसके इस्तेमाल से जुड़ी कुछ सेफ्टी टिप्स।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Geyser Safety Tips: सर्दियों में मौसम में नहाना सबसे बड़ा काम लगता है। इसके लिए आजकल हर घर में आपको गीजर का यूज देखने को मिल जाएगा। हालांकि पहले कई लोग नहाने का पानी गर्म करने के लिए रॉड का इस्तेमाल करते थे जो कि अब बीते जमाने की बात हो गई है। गीजर की तुलना में रॉड में पानी गर्म करने के लिए बिजली की खपत भी ज्यादा होती थी और समय भी ज्यादा लगता था। गैस और बिजली से चलने वाला गीजर इस मामले में काफी किफायती साबित होता है, लेकिन इस बीच जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने का खतरा भी रहता है। साथ ही, अगर इसका सही ढंग से इस्तेमाल न किया जाए तो ये आपकी सेहत को कई नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
- गीजर ऑन करके नहाना आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। जी हां, कई बार इसकी फिटिंग में छोटी-मोटी चूक रह जाने पर ये खराब हो सकता है, जिसके कारण आपको करंट भी लग सकता है।यह भी पढ़ें- बढ़ती ठंड में बच्चों को रखें सर्दी-जुकाम से सुरक्षित, मददगार होंगे ये टिप्स
- कई बार इनमें लगे ऑटोमैटिक हीट सेंसर काम करना बंद कर देते हैं, तो आपका गीजर फट सकता है।- आप भी अक्सर गीजर चालू करके नहाते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा करने से इसमें लगी कॉइल ज्यादा गर्म हो जाती है तो शॉर्ट सर्किट होने की संभावना को बढ़ा देती है।
- गीजर ऑन करके तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए भी बिल्कुल अच्छा नहीं है। ये आपकी त्वचा को बहुत ड्राई बना सकता है, जिससे खुरदुरा और रूखापन आ सकता है।
- गीजर का खौलता हुआ पानी आपके बालों की हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं है। ये आपके बालों को सूखा बनाकर उनमें डैंड्रफ और ड्रायनेस को बढ़ा सकता है। - गीजर ऑन करके तेज गर्म पानी से नहाने से नसों को भी नुकसान हो सकता है, खासकर जोड़ों में होने वाली प्रॉब्लम को ये ट्रिगर कर सकता है।
- इसलिए सेफ और स्वस्थ रहना चाहते हैं तो भूलकर भी गीजर ऑन करके नहाने की आदत को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा न बनने दें, क्योंकि गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है। जो कभी भी धोखा दे सकती है।यह भी पढ़ें- शरीर में विटामिन-बी12 की कमी हो सकता है खतरनाक, इन लक्षणों की मदद से करें इसकी पहचान
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।Picture Courtesy: Freepik