Dengue के प्रकोप से करना चाहते हैं अपनों का बचाव, तो घर के आसपास मच्छर पनपने से रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके
देश के कई हिस्सों में इस समय डेंगू का कहर जारी है। यह मच्छरों से होने वाली एक गंभीर बीमारी है जो अक्सर बरसात में दिनों में तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाती है। अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह घातक भी साबित हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरती जाए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात की शुरुआत होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। गर्मी-उमस और पानी भरने की वजह से अक्सर मच्छरों को पनपने के लिए सही वातावरण मिल जाता है, जिससे कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मानसून में मच्छरों से होने वाली बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका वायरस बुखार आदि शामिल हैं, जो अक्सर इन दिनों चिंता का विषय बने रहते हैं।
देश के कई हिस्सों से इस समय डेंगू का कहर जारी है। महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों में डेंगू बुखार तेजी से बढ़ रहा है और यह एक चिंताजनक स्वास्थ्य मुद्दा है। यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है, अगर समय रहते इसका निदान और सही इलाज न कराया जाए। ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि खुद को मच्छरों से बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप मच्छरों के प्रजनन को रोक सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मानसून में नहीं होना चाहते ‘डेंगू’ का शिकार, तो फटाफट नोट कर लें बचाव के ये तरीके
पानी जमा न होने दें
बरसात में मौसम में अक्सर पानी जमा होने लगता है और रुके हुए पानी में अंडे देने से मच्छर पनपते हैं। इसलिए अपने घर में रुके हुए पानी को ढककर या साफ करके रखें, ताकि मच्छर पनप न सके। रुके हुए पानी से बचने के लिए बाल्टी, कूलर और अन्य कंटेनर की नियमित जांच करते रहे।
कूड़े को साफ करें
मच्छरों से बचे रहने के लिए घर के आसपास खासतौर पर बगीचों, कैंपस या यार्ड्स में किसी भी तरह का कूड़ा-कचरा या मलबा जमा न होने दें। कूड़े-कचड़े में अक्सर मच्छरों के लिए छिपने की बढ़िया जगह होता है। इसलिए इनसे दूर रहने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने घर से कचरा हटाएं और अपने आसपास भी सफाई बनाए रखें।नालियों को साफ-सूथरा रखें
घर के आसपास मौजूद नालियों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। इन नालियों में कचरा या पानी जमा होने पर यह मच्छरों के प्रजनन के लिए एक बेहतरीन जगह बन सकता है। इसलिए खासकर मानसून के मौसम में जब नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं, इनकी साफ-सफाई बनाए रखें।