Move to Jagran APP

Pregnancy Tips: डायबिटीज में कर रही हैं मां बनने की प्लानिंग, तो इन टिप्स से बनाएं अपनी प्रेग्नेंसी को हेल्दी

Pregnancy Tips मां बनना हर महिला के जीवन का एक सुखद अहसास है। हालांकि इस दौरान एक महिला को कई सारी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। खासतौर पर अगर आप डायबिटीज के साथ प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं। अगर आप भी डाटबिटिक हैं तो मां बनने की योजना बना रही हैं तो हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 23 Jul 2023 08:31 AM (IST)
Hero Image
डायबिटीज में प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं, तो अपनाएं ये टिप्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pregnancy Tips: मां बनना हर महिला के लिए एक सुखद अहसास है। इन दौरान एक महिला के जीवन में कई सारे बदलाव होते हैं। साथ ही उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। खासतौर पर अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या का शिकार हैं, तो जरा सी लापरवाही हालात गंभीर बना सकती है। डायबिटीज इन्हीं समस्याओं में से एक हैं, जिसमें स्वस्थ गर्भावस्था सुनिश्चित करने और संभावित जोखिमों को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयारी और मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है।

अगर आप भी डायबिटीज से पीड़ित हैं और आप परिवार शुरू करने पर विचार कर रही हैं, तो हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए आप निम्न बातों को ध्यान रखकर अपना और अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हैं।

गर्भधारण पहले परामर्श लें

अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं, तो कंसीव करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें। ऐसा करने से आपका डॉक्टर आपके पूरे स्वास्थ्य और डायबिटीज मैनेजमेंट का आकलन करने में मदद कर सकता है। साथ ही वह यह सुनिश्चित कर सकता है कि आप गर्भावस्था के लिए तैयार हैं या नहीं ।

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखें

डायबिटीज होने पर स्वस्थ गर्भावस्था के लिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहना बेहद जरूरी है। इससे आपके और आपके बच्चे के लिए जटिलताओं के खतरे को कम करने में मदद मिलेगी। अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के लिए आप नियमित जांच, ​​​​इंसुलिन या दवा एडजस्टमेंट्स, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम की मदद ले सकती हैं।

डाइट में फोलिक एसिड करें

फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, और यह डायबिटीज वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। फोलिक एसिड मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के जन्म विकारों को रोकने में मदद करता है।

स्वस्थ जीवनशैली में अपनाएं

अगर आप डायबिटिक हैं और प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं, तो इसके लिए स्वस्थ जीवनशैली में अपनाएं। आप इसके लिए स्वस्थ आहार खाना, नियमित व्यायाम और धूम्रपान और शराब से दूरी आदि को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। ये बदलाव आपके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगे और डायबिटीज मैनेजमेंट को आसान बना देंगे।

स्वस्थ आहार पर ध्यान दें

डायबिटीज मैनेजमेंट और हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए एक संतुलित आहार महत्वपूर्ण है। ऐसे में अपनी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें। साथ ही समय से खाना खाने की आदत डालें।

खुद की देखभाल और तनाव प्रबंधन को प्राथमिकता दें

गर्भावस्था, खासकर डायबिटीज के साथ शारीरिक और भावनात्मक रूप से कठिन हो सकती है। ऐसे में इन दौरान अपना खास ख्याल रखने के लिए आप खुद की देखभाल को प्राथमिकता दें। इस दौरान पर्याप्त आराम करें, स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए मेडिटेशन आदि करें। साथ ही अगर जरूरत पड़े, तो किसी करीबी या पेशेवर से भावनात्मक समर्थन लें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik