Common Cold: प्रेग्नेंसी में हो गए हैं कॉमन कोल्ड का शिकार, तो बिना दवाई इन उपायों से पाएं जल्द आराम
सर्दियों में खांसी-जुकाम एक समस्या है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। आमतौर पर लोग दवाओं की मदद से इससे राहत पा सकते हैं लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो किसी भी तरह की दवाई लेना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी में इससे राहत पाने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं जिससे बिना दवा कॉमन कोल्ड से आराम मिल सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Common Cold: यह साल खत्म होने में अब कुछ भी दिन बाकी है और बीतते साल के साथ ही ठंड ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी की वजह बन चुकी है। साथ ही बढ़ती ठंड के साथ ही अब बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। सर्दियों में खांसी-जुकाम की समस्या काफी आम होती है और किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। ऐसे में इसकी वजह से रोजमर्रा काम करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।
आमतौर पर लोग दवाओं की मदद से खांसी-जुकाम से राहत पाते हैं, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं, तो दवाई खाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान कॉमन कोल्ड होना महिलाओं के लिए परेशानी की वजह बन सकता है। अगर आप भी इस विंटर अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं और कॉमन कोल्ड की वजह से परेशान हैं, तो इन आसान उपायों की मदद से इससे राहत पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में किसी वरदान से कम नहीं है शहद, सेहत से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद
भाप लें
सर्दी-खांसी की वजह से अक्सर कंजेशन की समस्या होने लगती है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए आ पभाप ले सकती हैं। इसके लिए गर्म पानी के कंटेनर के पास अपना सिर लाएं और आंखें बंद कर कम से कम दो मिनट तक गहरी और धीरे-धीरे सांस लें। ध्यान रखें कि इसे दौरान कंटेनर से कुछ दूरी बनाए रखें और पानी से सीधा संपर्क न करें।
नमक के पानी से गरारे करें
कॉमन कोल्ड अक्सर गले में दर्द और जलन की वजह बनता है। इसके कारण कुछ भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गले के दर्द से राहत पाने के लिए दिन में कम से कम तीन बार नमक के पानी से गरारे कर सकते हैं।हाईड्रेट रहें
सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। ऐसे में कॉमल कोल्ड होने पर भी कोशिश करें कि आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं, ताकि आप डिहाईड्रेशन से बचे रहें। साथ ही पानी के अलावा खूब सारे तरल पदार्थ भी पीते रहें।