गले में खाना फंसना हो सकता है बेहद खतरनाक, जान लें ऐसी सिचुएशन में किन चीज़ों से मिल सकती है फौरन राहत
खाना खाते वक्त बात करना हंसना या बड़े-बड़े निवाले लेना कई बार आपको गंभीर स्थिति में डाल सकता है। इससे खाना गले में फंस सकता है और अगर समय रहते सही उपचार न मिला तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए खाने समय इन गलतियों को करने से बचें। साथ ही इस सिचुएशन में क्या करना चाहिए ये भी जान लें।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 13 Dec 2023 11:59 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मैं एक टीवी सीरीज़ देख रही थी, जिसमें एक लड़का और लड़की डेट पर जाते हैं और लड़का लगातार बातें करते हुए खाना खाता रहता है एकदम से वो अपना गला पकड़ता है और कुछ ही सेकेंड में बेहोश हो जाता है। पता चलता है कि ऐसा उसके गले में खाना फंसने की वजह से हुआ था, खैर सीरीज़ में तो उसकी जान बच जाती है, लेकिन रियल लाइफ से ऐसी सिचुएशन में समय पर मदद न मिलने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसे में आपको पता होने चाहिए गले में खाना फंसने पर तुरंत क्या करना चाहिए।
पानी का बड़ा घूंट पिएं
गले में खाना फंसने वाला एक्सपीरियंस आई एम स्योर हममें से ज्यादातर लोगों ने किया होगा, लेकिन सिचुएशन भयंकर तब होती है जब इससे चलते सांस आनी बंद हो जाए। नॉर्मली गले में खाना फंसने पर सबसे पहले हम पानी का ग्लास ही ढूंढ़ते हैं, तो ये बिल्कुल असरदार तरीका है। पानी के बड़े-बड़े 4-5 घूंट लें। इससे भोजन नीचे चला जाता है।
कार्बोनेटेड ड्रिंक पिएं
वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट कार्बोनेटेड ड्रिंक से दूर रहने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा शुगर होती है, जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं है, लेकिन गले में खाना अटकने पर इसे पीने से फौरन राहत मिलती है। कार्बोनेटेड ड्रिंक में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड भोजन को तोड़ने का काम करता है।मक्खन या घी
गले में खाना अटकने पर घी या मक्खन खाने से भी तुरंत आराम मिलता है। दरअसल ये गले को चिकनाई प्रदान करता है, जिससे भोजन नीचे चला जाता है। घी का एक चम्मच खाने से एसोफैगस को हाइड्रेशन मिलती है।
जरूरी टिप्स
- इस सिचुएशन से बचे रहने का सबसे कारगर उपाय है, जिसके बारे में बड़े-बुजुर्ग भी बताते आए हैं कि खाना खाते वक्त हंसना, बातचीत करना, टीवी या मोबाइल देखना अवॉयड करें।- खाने के बड़े-बड़े निवाले लेने की जगह छोटी-छोटी बाइट्स लें और हर एक निवाले को अच्छी तरह चबा-चबाकर खाएं। इससे पाचन तो दुरुस्त रहेगा ही साथ ही ये प्रॉब्लम भी नहीं होगी।ये भी पढ़ेंः- मूंगफली खाने के इन तरीकों से बिल्कुल भी नहीं मिलता शरीर को कोई फायदा, उल्टा बढ़ता है वजन
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।Pic credit- freepik