Move to Jagran APP

Foods for Cold-Cough: सर्दी-जुकाम,गले की खराश होने पर खाएं ये फूड्स, जल्द ही मिलेगी राहत

सर्दियों का सीजन लगभग जा चुका है और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम में बदलाव का असर अब सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। बीते कुछ समय से फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से लोग सर्दी-खांसी और गले की खराश का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में आप कुछ फूड्स को डाइट में शामिल कर इससे राहत पा सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
इन उपायों से पाएं सर्दी-खांसी से आराम
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मार्च का महीना शुरू हो चुका है और सर्दियां लगभग जा चुकी है। हालांकि, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जिसकी वजह से लोग कई तरह के इन्फेक्शन का शिकार हो जाते हैं। जाती हुई ठंड में अक्सर सर्दी-खांसी और जुकाम के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। फ्लू सीजन में अक्सर लोगों को सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी, गले में खराश और दर्द, नाक बहना, एलर्जी आदि इन्फेक्शन होने लगते है। ऐसे में खूब कफ बनने लगता है और फिर सीने की जकड़न बन जाता है। ऐसे में अगर समय रहते इलाज नहीं मिल पाता तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

ऐसे में सर्दी-खांसी की वजह से रोजमर्रा का काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस फ्लू सीजन में सर्दी-खांसी का शिकार हो गए हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी उपायों के बारे में, जिससे आप इन सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सुबह सवेरे उठकर करें ये 5 मॉर्निंग स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

अदरक का काढ़ा

सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए अदरक का काढ़ा सबसे असरदार माना जाता है। अदरक, गुड़,तुलसी और काली मिर्च का यह काढ़ा बहुत ही फायदेमंद होता है। ये गले की खराश दूर करता है और साथ ही कफ को भी खत्म करने में मदद करता है।

ओट्स

ओट्स में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और मिनिरल्स आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, जिससे सर्दी-जुकाम से लड़ने के लिए आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इतना ही नहीं ये बीपी भी नॉर्मल रखने में मदद करता है।

मसालेदार चीजें

गर्म मसालों से बनने वाले डिशेज जैसे मीट, मटन, चिकन या चिकन सूप सभी सर्दी-जुकाम में राहत पहुंचाने का काम करती हैं।

गर्म चाय

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय आपके गले की खराश को शांत करती है और बलगम को पतला करती है, जिससे आपको बंद नाक से राहत मिलती है।

शहद

शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खांसी को कम करने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सुनने की क्षमता छीन सकता है OME, एक्सपर्ट से जानें इस समस्या के बारे में सबकुछ

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik