Foods For Healthy Heart: दिल को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शामिल करिए ये 4 फूड्स, सेहत को मिलेंगे कई फायदे
हंसती-खिलखिलाती जिंदगी जीने के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। खासकर बढ़ती उम्र में सेहत का ख्याल हर किसी को रखना चाहिए। आजकल के अनहेल्दी खानपान में सबसे ज्यादा नुकसान हार्ट हेल्थ को पहुंचता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ फूड्स हैं जो दिल की सेहत को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods For Healthy Heart: बढ़ती उम्र के साथ दिल को हेल्दी रखने के लिए डाइट का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है, बल्कि शरीर में भी कई पोषक तत्वों की कमी दूर होती है। अगर आप भी हेल्दी हार्ट के लिए खान-पान की कुछ चीजों के बारे में जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आइए आपको बताते हैं दिल को हेल्दी रखने वाले 4 फूड्स के बारे में।
बादाम
हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए बादाम का सेवन काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो दिल की बीमारियों से बचने में आपकी मदद कर सकते हैं। ये फाइबर का भी अच्छा सोर्स होते हैं।यह भी पढ़ें- ठंडे मौसम में इन चीजों को खाना हो सकता है खतरनाक, बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा
हरी पत्तेदार सब्जियां
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में पालक, मेथी, साग और बथुआ को डाइट का हिस्सा बनाने से आप शरीर में कई विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी से बच सकते हैं।ग्रीन टी
दूध वाली चाय को अगर आप ग्रीन टी से रिप्लेस कर देते हैं, तो इससे भी आप हार्ट डिजीज के जोखिम को कम कर देते हैं। इसके अलावा ग्रीन टी के सेवन से बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है, जिससे आपकी ब्लड वेसल्स हेल्दी रहती हैं।