Foods For Liver Health: लिवर का ख्याल रखेंगे ये सुपर फूड्स, आसपास भी नहीं भटकेगी कई बीमारी
लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमें हेल्दी रखने में काफी अहम भूमिका निभाता है। हालांकि बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हमारा लिवर बीमार पड़ने लगता है। इसलिए जरूरी है कि सेहतमंद रहने के लिए लिवर का खास ख्याल रखा जाए। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ फूड आइटम्स शामिल कर लिवर को हेल्दी बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods For Liver Health: लिवर शरीर का सबसे अहम ऑर्गन होता है। शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने की वजह से इसकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। ये प्रोटीन और हॉर्मोन को बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही ये खून को फिल्टर करने का भी काम करता है। हालांकि, आजकल की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण लिवर से जुड़ी बीमारियां आम हो गई है। अगर लिवर डैमेज हो तो शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि लिवर को स्वस्थ रखा जाए। इसके लिए आप अपनी डाइट में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपका लिवर हेल्दी रहेगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स-
यह भी पढ़ें- वजन घटाने से लेकर हड्डियों को मजबूत बनाने तक, सुबह की धूप से मिलते हैं ये फायदे
हल्दी
हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिसमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो लिवर की सूजन कम करती है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस भी कम करती है।ब्रोकली
एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर ब्रोकली लिवर डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करती है, जिससे लिवर को अच्छे से काम करने में मदद मिलती है।
एवोकाडो
हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एवोकाडो लिवर में सूजन को कम करता है, जिससे लिवर को अच्छे से काम करने में मदद मिलती है।चुकंदर
चुकंदर में बीटाइन होता है, जो लिवर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर डैमेज और सूजन से बचाव करते हैं।