Heat Stroke: गर्म हवा के थपेड़े बना सकते हैं हीट स्ट्रोक का शिकार, गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोजाना खाएं ये फूड्स
गर्मी के मौसम में सावधानी न बरतने पर लू (Heat Stroke) लगने का जोखिम काफी बढ़ जाता है। इसलिए इससे बचाव के लिए अन्य सावधानियों के साथ-साथ अपनी डाइट का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करें जिनमें पानी की भरपूर मात्रा मौजूद हो। आइए जानते हैं किन फूड्स से मिल सकती है हीट स्ट्रोक से बचाव में मदद।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Heat Stroke: गर्मियों के मौसम के आगाज के साथ ही, लू लगने और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ने लगता है। लू यानी हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, इस कंडिशन में शरीर अपने तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता है और स्वेटिंग मकेनिजम फेल होने की वजह से शरीर खुद को ठंडा भी नहीं कर पाता। हीट स्ट्रोक होने पर शरीर का तापमान कुछ मिनटों में ही 106°F से ज्यादा हो सकता है।
इस वजह से दिमाग या शरीर के अन्य अंगों को स्थायी नुकसान हो सकता है या मृत्यु होने का खतरा भी रहता है। इस साल पड़ने वाली भयंकर गर्मी के बारे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार इस साल अप्रैल से जून के बीच गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगी। इसलिए हीट स्ट्रोक से खुद की रक्षा करना बेहद जरूरी है।
हीट स्ट्रोक का खतरा बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों को ज्यादा रहता है, जिन्हें अपने दिन का ज्यादा समय धूप में बिताना पड़ता है। इससे बचाव के लिए कुछ हाइड्रेटिंग फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करना बेहद आवश्यक होता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें पानी की मात्रा काफी अधिक होती है। आइए जानते हैं उन पूड आइटम्स के बारे में।
खीरा (Cucumber)
खीरा गर्मी में सुपर फूड से कम नहीं होता। इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिस वजह से यह शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव मिलता है। इसलिए अपनी डाइट में खीरा जरूर शामिल करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स धूप से त्वचा को बचाने में भी मददगार होती है। अगर बाहर जा रहे हैं, तो भी बाहर का तला-भुना खाने की जगह आप खीरा खा सकते हैं, इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी।यह भी पढ़ें: हीट वेव से बचाव के लिए पीएं ये ड्रिंक्स