Foods for Immunity: कमजोर इम्युनिटी की वजह से बन सकते हैं सीजनल फ्लू का आसान शिकार, इन फूड्स से मिलेगा बचाव
बदलते मौसम में खांसी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में जिन व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उनके बीमार होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए बचाव के लिए इम्युनिटी को मजबूत बनाएं। कुछ फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करने से सीजन बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है। जानें किन फूड्स को करें डाइट में शामिल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods for Immunity: बदलते मौसम में अक्सर फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कमजोर इम्युनिटी की वजह से सीजनल बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं कमजोर इम्यून सिस्टम होने के कारण व्यक्ति किसी भी बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाता है। इसलिए अक्सर बच्चों और बुजुर्गों के साथ काफी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम औरों की तुलना में कमजोर होता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है। इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना सीजनल बीमारियों से बचाव में काफी मददगार साबित हो सकता है।
खट्टे फल (Citrus Fruits)
संतरे, मौसंबी, आंवला जैसे खट्टे फलों में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। विटामिन-सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। विटामिन-सी इन्फेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद करता है, जिससे सीजन फ्लू और खांसी-जुकाम से बचाव में काफी मदद मिलती है।यह भी पढ़ें: अगर आप हैं लैक्टोज इनटॉलेरेंट, तो पोषण से भरपूर ओट मिल्क बन सकता है बेहतर विकल्प
ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली में कई विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। इसमें विटामिन-ए, सी और ई के साथ-साथ सल्फर कंपाउंड और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। विटामिन-सी और सल्फर इम्यून सिस्टम को हेल्दी रखने में मदद करते हैं, जिससे इन्फेक्शन से बचाव होता है। इसके अलावा, इसमें फाइबर पाया जाता है, जो ब्लड शुगर और वजन कंट्रोल करने में मदद करता है।