Foods for Winter: सर्दियों में गर्म रखने के साथ सर्दी-जुकाम से भी बचाएंगे ये फूड आइटम्स
सर्दियों का मौसम आने वाला है और साथ में आएंगी सर्दी-जुकाम की समस्याएं। इनसे बचने के लिए हमें अपने डाइट में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है। सर्दियों में अपने शरीर को गर्म रखने में कुछ फूड आइटम्स आपकी मदद कर सकते हैं जिनसे ठंड के कारण होने वाले फ्लू से भी बचाव में मदद मिलती है। जानें सर्दियों में किन फूड आइटम्स को करें अपनी डाइट में शामिल।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 07:13 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Foods for Winter: सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है। ठंड के मौसम में हम अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते हैं। हमारे शरीर में गर्माहट बनी रहे इसलिए हम गर्म चीजें खाना-पीना पसंद करते हैं, जैसे- चाय, कॉफी, हॉट चॉक्लेट, सूप आदि। इन सभी के अलावा भी कुछ फूड आइटम्स ऐसे हैं, जो आपके ठंड में आपको गर्म रखने में मदद करते हैं और आपको सर्दी-जुकाम से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं किन फूड आइटम्स को ठंड में खाना फायदेमंद होता है।
गुड़
सर्दियों के मौसम में गुड़ खाने से आपके शरीर को गर्माहट मिलती है। इसमें आयरन पाया जाता है, जो एनीमिया के खतरे को कम करता है। यह आपके पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और मेटाबॉलिज्म भी तेज बनाता है। यह आपके इम्युन सिस्टम को भी मजबूत बनाता है, जिससे सर्दी-जुकाम की समस्याएं भी कम होती हैं। इसे रोज खाने से लिवर भी हेल्दी रहता है।
घी बेहद ही आसानी से पच जाता है और इससे कई फायदे भी मिलते हैं। घी खाने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है। जिस वजह से ठंड के कारण होने वाले सर्दी-जुकाम से भी बचाव होता है। साथ ही कफ से भी राहत दिलाता है। हालांकि इसे लिमिटेड मात्रा में ही खाएं।