नहीं होना चाहते लिवर की बीमारियों का शिकार, तो Healthy Liver के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
फैटी लिवर और लिवर से जुड़ी कई बीमारियों के मामले काफी बढ़ रहे हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है खराब खान-पान। अपनी डाइट में अनहेल्दी और प्रोसेस्ड फूड्स की मात्रा बढ़ने की वजह से आपके लिवर को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए अपनी डाइट में सुधार करना जरूरी है। आइए जानें कुछ ऐसे फूड्स जिनसे लिवर को हेल्दी (Healthy Liver) रखने में मदद मिलती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी खराब जीवनशैली की वजह से हमारी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में लिवर एक ऐसा ऑर्गन है, जिसपर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। हम क्या खाते हैं, कैसे अपना दिन व्यतीत करते हैं, यह सभी हमारे लिवर को किसी न किसी तरीके से प्रभावित करते हैं। इसकी वजह से सेहत को काफी गंभीर नुकसान हो सकते हैं और आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए लिवर की हेल्थ (Healthy Liver) का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
लिवर हमारी बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है। इसका मतलब है कि हमारे शरीर के टॉक्सिन्स को लिवर बाहर करने में मदद करता है, जो हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा, लिवर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने, पाचन और पुराने रेड ब्लड सेल्स को बाहर निकालने जैसे जरूरी फंक्शन भी करता है। इसलिए Liver Health पर खास ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में कुछ फूड्स लिवर को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें किन फूड्स (Foods for Liver) को डाइट में शामिल करने से लिवर हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
लहसुन (Lahsun)
लहसुन लिवर में फैट की मात्रा को कम करने में मदद करता है, जिससे फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या से बचाव होता है। इससे लिवर कैंसर का खतरा भी कम होता है।
(Picture Courtesy: Freepik)
यह भी पढ़ें: खामोशी से शरीर में फैल सकता है Ovarian Cancer, भूलकर भी महिलाएं न करें इन लक्षणों को अनदेखा