उबालने के बाद और भी हेल्दी हो जाते हैं ये फूड्स, शरीर को मिलते हैं दोगुने फायदे
किस चीज को पकाकर खाना चाहिए और किसे कच्चा खाना चाहिए यह जानना बेहद जरूरी होता है। कुछ चीजों को उबालने से उनकी पौष्टिकता बढ़ती है और सेहत को भी काफी फायदा मिलता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें उबालकर खाना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods which are healthier after Boiling: कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें हम कच्चा ही खाते है, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें पकाकर खाया जाता है। हालांकि, दोनों के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं, लेकिन ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन से फूड्स को पकाकर खाना ज्यादा पौष्टिक होता है और किसे कच्चा खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जिन्हें उबालकर खाने से उनकी पौष्टिकता और अधिक बढ़ जाती है और ये आसानी से पच भी जाते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में।
चुकंदर
चुकंदर को उबालने से इसमें मौजूद फोलेट को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है, जो शरीर में नए सेल्स बनाने में मदद करता है। उबला हुआ चुकंदर दिल, पाचन तंत्र और दिमाग के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है।
(Picture Courtesy: Freepik)यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में भी चाय पीने से मना करते हैं लोग, तो गिना दीजिए ये 5 फायदे; हो जाएगी बोलती बंद!
गाजर
गाजर को उबालने पर इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व कम हो जाते हैं, लेकिन ऐसा होने से शरीर के लिए उनमें कैरोटीन को अब्जॉर्ब करना आसान हो जाता है। इसलिए गाजर को आप 5- 10 मिनट तक उबाल सकते हैं।