Cholesterol: आर्टरीज में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल कम करेंगे ये फूड्स, दिल को सेहतमंद रखने के लिए बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना घातक साबित हो सकता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक आने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करना जरूरी होता है जो कोलेस्ट्रॉल कम करें और आर्टरीज को ब्लॉक होने से बचाए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो कोलेस्ट्रॉल कम करके दिल को हेल्दी रखते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ट डिजीज (Heart Disease) के मामले कुछ सालों में काफी बढ़ गए हैं। हार्ट अटैक (Heart Attack), कार्डियक अरेस्ट जैसे कितने मामले देखने-सुनने को मिलते रहते हैं। इसके पीछे बहुत बड़ा हाथ हमारी लाइफस्टाइल और खराब डाइट का है। हमारी डाइट में प्रोसेस्ड फूड्स, जंक फूड और शुगर की मात्रा बढ़ गई है, जिनकी वजह से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी बढ़ जाता है।
बैड कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) आर्टरीज में जमा होने लगता है, जिसके कारण ब्लड फ्लो ठीक से नहीं हो पाता और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है। बैड कोलेस्ट्रॉल, जिसे LDL भी कहा जाता है, गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) की मात्रा भी कम करता है। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करना बेहद जरूरी है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करें, ताकि आर्टरीज ब्लॉक न हो। इस आर्टिकल में हम भी आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आर्टरीज में प्लेग जमा नहीं होने देते।
ड्राई फ्रूट्स
बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो अनसैचुरेटेड फैट है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे आर्टरीज ब्लॉक नहीं होती और हार्ट हेल्दी रहता है। ड्राई फ्रूट्स में फाइबर भी पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है।यह भी पढ़ें: गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा रखेंगे ये हर्ब्स, रोजाना सेवन से पाचन भी होगा दुरुस्त
साबुत अनाज
साबुत अनाज, जैसे ओट्स, ज्वार, बाजरा आदि, फाइबर से भरपूर होते हैं। फाइबर कोलेस्ट्रॉल अब्जॉर्ब करता है और शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है। इसलिए रिफाइन्ड ग्रेन की जगह होल ग्रेन खाने की कोशिश करें। ये शरीर को और भी कई फायदे देते हैं, जैसे वजन कम करने और पाचन सुधारने में सहायता करते हैं।