Tamarind Health Benefits: गुणों का खजाना है खट्टी-मीठी इमली, खाने से मिलते हैं ये 4 गजब के फायदे
Tamarind Health Benefits इमली कई सारे व्यंजनों में इस्तेमाल की जाती है। खट्टे-मीठे स्वाद वाली इमली कई लोगों को काफी पसंद होती है। हम सभी नें बचपन में चटकारे लेकर इसे खाया होगा। हालांकि स्वादिष्ट होने के अलावा वह आपकी सेहत के लिए भी काफी गुणकारी है। आइए जानते हैं इमली खाने के कुछ गजब के फायदों के बारे में-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tamarind Health Benefits: खट्टी-मीठी इमली का नाम सुनते ही लोगों की बचपन की यादें ताजा हो जाती है। हम सभी ने अपने बचपन में कभी न कभी चटकारे लेकर इमली खाई होगी। इमली कई सारे व्यंजनों को बनाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। स्वादिष्ट लगने वाली इमली हमारी सेहत के लिए भी कई तरीके से फायदेमंद होती है। इसे खाने के सेहत को कई लाभ मिलते हैं। यह सुपरफूड कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है, जो आपके पूरे स्वास्थ्य को एक से अधिक तरीकों से लाभ पहुंचा सकता है।
ऐसा हमारा नहीं, खुद पोषण विशेषज्ञ का कहना है। दरअसल, हाल ही न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सुपरफूड के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे-यह भी पढ़ें- रात में चाहते हैं सुकून भरी नींद, तो सोने से पहले पिएं ये 6 तरह की हर्बल टी
इमली के स्वास्थ्य लाभ
इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार
इमली में कई ऐसे गुण होते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करती है। इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट, फ्लेवोनोइड, कैरोटीन और अन्य पोषक तत्व आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
पोटेशियम नेचुरल तरीके से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है। इमली पोटेशियम के साथ-साथ मैग्नीशियम भी भारी मात्रा में पाया जाता है, जो आपको ब्लड प्रेशर मेंटेन रखने में मदद कर सकता है। इसके अलावा इसमें फ्लेवोनोइड्स जैसे पॉलीफेनोल्स भी होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।एंटी-फंगल गुण से भरपूर इमली
इमली एंटी-फंगल गुणों से भी भरपूर होती है। दरअसल, इसमें टैमारिनडीनल नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जो एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है।