Black Sesame Benefits: दिल ही नहीं पाचन का भी ख्याल रखेंगे काले तिल, जानें सर्दियों में इसे खाने के 5 फायदे
Black Sesame Benefits सर्दियों में अक्सर सेहतमंद रहने के लिए लोग हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं। लोग इसके लिए अपनी डाइट मे फल-सब्जियां नट्स- सीड्स आदि शामिल करते हैं। काले तिल इन्हीं में से एक है जिसे सर्दियों में खाने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं। यह आपके पाचन को बेहतर बनाने के साथ ही दिल को सेहतमंद भी बनाते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Black Sesame Benefits: सर्दियों में ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप इस मौसम में हेल्दी रह सकते हैं। इस मौसम में खाने-पीने के ढेर सारे विकल्प मिलते हैं, जो हमें हेल्दी रखने में मदद करते हैं। सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए इम्युनिटी मजबूत करने के साथ ही खुद को ठंड से बचाना भी बेहद जरूरी है और इसके लिए शरीर में गर्माहट बनाए रखना जरूरी है। इस मौसम में गर्मी बनाए रखने के लिए ढेर सारे फल और सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करे सकते हैं। इसके अलावा आप नट्स और सीड्स की मदद से भी खुद को इस मौसम में हेल्दी रख सकते हैं।
काले तिल इन्हीं में से एक है, जिसे सर्दियों में खाने से गजब के फायदे मिलते हैं। काले रंग के छोटे अंडाकार यह बीज स्वाद भरपूर और पौष्टिक होते हैं। आमतौर पर इनका इस्तेमाल एशियाई व्यंजनों में किया जाता है। इनमे विभिन्न पोषक तत्व जैसे हेल्दी फैट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन (बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन ई) और जैसे कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक जैसे मिनरल पाए जाते हैं, जो इसे सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं सर्दियों में काले तिल खाने के फायदे-
यह भी पढ़ें- सर्दियों में आपको हेल्दी रखेगा अखरोट, जानें इसे खाली पेट खाने के 5 बड़े फायदे
पाचन स्वास्थ्य बेहतर बनाए
काले तिल के बीज में भारी मात्रा में फाइबर कंटेंट पासर्दियों में आपको हेल्दी रखेगा अखरोट, जानें इसे खाली पेट खाने के 5 बड़े फायदेया जाता है, जो आपके पाचन में को बेहतर बनाने में सहायता करती है। इसे डाइट में शामिल करने से कब्ज से राहत मिलती है और एक हेल्दी गट माइक्रोबायोम को बढ़ावा मिलता है।
ब्रेन हेल्थ में सुधार करे
काले तिल के बीज में मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इनके सेवन से बेहतर याददाश्त, एकाग्रता और पूरे ब्रेन हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।दिल को सेहतमंद बनाए
सर्दियों में काले तिल को अपनी डाइट में शामिल करने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।