Heart health: दिल को रखना चाहते हैं दुरुस्त, तो इन फ्रूट जूस को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा
दिल की बीमारियों के बढ़ते मामले देखकर हार्ट हेल्थ का ध्यान रखना कितना महत्वपूर्ण है यह समझ में आता है। खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से दिल से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हम आपको ऐसे फ्रूट जूस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें घर पर बनाकर पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Heart Health: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से आप आसानी से अनेक तरह की बीमारियों का शिकार बना सकते हैं। अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट डिजीज का खतरा सबसे अधिक रहता है। दिल की बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।
दरअसल, दिल ब्लड पंप करके शरीर के हर हिस्से तक पहुंचाता है, लेकिन हार्ट डिजीज की वजह से ऐसा ठीक से नहीं हो पाता और कई अन्य परेशानियां होनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए दिल को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए हेल्दी डाइट खाना बेहद आवश्यक होता है। डाइट में कुछ फलों को शामिल करने से दिल को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं हार्ट हेल्थ के लिए किन फलों का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।
सेब का जूस
सेब का जूस हार्ट के लिए उपयोगी है क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। सेब का जूस फाइबर से भरपूर होता है और हार्ट हेल्थ को बनाए रखता है ।अनार का जूस
अनार का जूस फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, और विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है, जो हार्ट की सेहत को सुधारता है और अनियमित धड़कन को कम करता है।
आम का जूस
आम में विटामिन-सी, ए और ई होते हैं, जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए जानलेवा हो सकती है 11 घंटे से ज्यादा की सीटिंग, इन टिप्स से रखें खुद को एक्टिव