Garlic: सेहत के लिए वरदान हैं लहसुन की पत्तियां, खाने से मिलेंगे गजब के फायदे
लहसुन कई डिशेज का बेहद अहम हिस्सा होता है। इसके इस्तेमाल से न केवल खाने का स्वाद बल्कि सेहत से जुड़े भी कई लाभ मिलते हैं। इसकी पत्तियां भी इतनी ही फायदेमंद होती हैं। इनकी मदद से सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। जानें लहसुन की पत्तियों के इस्तेमाल से सेहत से जुड़े क्या फायदे मिल सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Garlic Leave Benefits: लहसुन और लहसुन के पत्ते बहुत ही गुणकारी होते हैं। ये औषधी के रुप में हमारी बॉडी को कई बीमारियों से बचाते हैं। इनमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। लहसुन का इस्तेमाल कई डिशेज में किया जाता है। इससे हम चटनी, सब्जी या किसी अन्य डिश को बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से खाने का टेस्ट काफी बढ़ जाता है और सेहत के लिए स्वास्थ्य वर्धक होता है।
लहसुन की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी वायरल और एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं। इनके साथ ही, इसमें विटामिन-सी, बी, मैग्निशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ अनेकों फायदे पहुंचाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं, लहसुन की पत्तियों का इस्तेमाल कर, किन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
हृदय रोग से बचाता है
लहसुन की पत्तियों में मौजूद एलिसिन नामक तत्व, हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए लहसुन के नियमित सेवन से हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो जाता है।यह भी पढ़ें: हेल्दी हार्ट के लिए डाइट में अपनाएं ये फूड्स, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में हैं मददगार
हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है
लहसुन की पत्तियों में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, शरीर में इंफ्लेमेशन को कम करने का काम करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है और हाई बीपी की समस्या नहीं होती।डायबिटीज नियंत्रित करता है
लहसुन की पत्तियां इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है, जिस कारण से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और डायबिटीज की समस्या में मदद मिलती है।