Geyser Safety Tips: गीजर का लापरवाही से इस्तेमाल बन सकता है बड़े हादसे की वजह, इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल काफी आम हो चुका है। लेकिन इसके इस्तेमाल में छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Geyser Safety Tips: सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपने रहन-सहन में बदलाव करने लगते हैं। खाने-पीने से लेकर पहनावे तक सर्दियां लोगों की जीवनशैली में काफी बदलाव लेकर आती है। सर्द हवाओं के इस मौसम में ठंडे पानी में हाथ डालना तक मुश्किल होता है। ऐसे में ठंडे पानी से नहाना किसी सजा से कम नहीं है। ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों पानी गर्म करने के लिए गीजर का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। ज्यादातर लोग ठंड में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए गीजर की मदद लेते हैं।
ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानना भी काफी जरूरी है। बाजार में मुख्य तौर पर चार अलग-अलग तरह के गीजर उपलब्ध है, जिसमें इलेक्ट्रिक वॉटर गीजर, इंस्टेंट वॉटर गीजर, स्टोरेज गीजर,गैस गीजर शामिल हैं। गीजर के इन विभिन्न प्रकारों के लिए सुरक्षा, सावधानियां और रखरखाव अलग-अलग होते हैं। कई बार गीजर के इस्तेमाल में हुई लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने के लिए कुछ जरूरी सेप्टी टिप्स के बारे में-
सही तापमान पर सेट करें गीजर
जब भी आप गीजर का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि गीजर के लिए एक सही तापमान सेट रखें। ज्यादा तापमान सेट होने की वजह से अक्सर पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। इसके अलावा इससे बिजली भी ज्यादा बर्बाद होती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने गीजर का तापमान चेक करते रहे। सामान्य तौर पर गीजर का तापमान 45-40 डिग्री के बीच रखना चाहिए।ज्वलनशील चीजों से दूर रखें गीजर
वैसे तो बाथरूम में शायद ही कोई पेट्रोल, डीजल या माचिस जैसी चीजे रखता होगा,लेकिन कई बार किसी वजह से अगर आप बाथरूम या गीजर वाली जगह पर इनका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन्हें गीजर से दूर रखें। इसके अलावा कई तरह के टोनर, एसिड आदि भी ज्वलनशील होते है, जो गीजर के पास रखने से हादसे की वजह बन सकते हैं।
वेंटिलेशन का रखें ध्यान
आप घर के जिस भी हिस्से में गीजर लगवा रहे हैं, इसे लगवाते समय वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें। बाथरूम या वॉशरूम कहीं भी इसे लगवाते समय वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था करें। दरअसल, पानी गर्म करते समय कई गीजर गैस रिलीज करते हैं, ऐसे में प्रॉपर वेंटिलेशन न होने पर यह किसी दुर्घटना की वजह बन सकती है।स्वीच ऑन करके न करें गीजर का इस्तेमाल
गीजर का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान रखें कि यह ज्यादा देर तक ऑन न रहें। क्योंकि ज्यादा देर तक इसका स्वीच ऑन रहने से यह गर्म होकर फट भी सकता है। इतना ही नहीं कई बार स्वीच ऑन रहने की वजह से बॉयलर पर दबाव पड़ने से लीकेज भी हो सकती है, जिससे करंट भी लग सकता है। इसलिए आप जब भी गीजर से गर्म पानी निकाले तो हमेशा स्वीच ऑफ ही रखें और इस्तेमाल के बाद इसके बंद करना न भूलें।