Move to Jagran APP

Green Chilli Benefits: गुणों का खजाना है तीखी हरी मिर्च, इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही देती है ये फायदे

Green Chilli Benefits खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम कई सारे मसालों और अलग-अलग सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं। हरी मिर्च एक ऐसी सब्जी है जिसे लोग अक्सर खाने में तीखा स्वाद पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद में तीखी हरी मिर्च हमारी सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी होती है। तो चलिए जानते हैं इसके कुछ हैरान करने वाले फायदे-

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 03:36 PM (IST)
Hero Image
हरी मिर्च के हैरान करने वाले फायदे
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Green Chilli Benefits: भारतीय खानपान का अपना अलग स्वाद है, जो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। यहां खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम कई सारे मसालों और सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं। हरी मिर्च ऐसी ही एक सब्जी है, जिसका इस्तेमाल कई व्यंजनों को बनाने में किया जाता है। हरी मिर्च के इस्तेमाल से खाने में तीखापन बढ़ जाता है, जो इसके स्वाद में चार चांद लगा देता है। स्वाद में तीखी यह मिर्च सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप अभी तक हरी मिर्च से होने वाले फायदों से अनजान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ हैरान कर देने वाले फायदे-

पोषक तत्वों से भरपूर

हरी मिर्च पोटेशियम और आयरन जैसे मिनरल्स के साथ-साथ विटामिन ए, सी और ई जैसे आवश्यक पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है। ये पोषक तत्व हमें सेहतमंद बनाए रखने के साथ ही विभिन्न शारीरिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मेटाबॉलिज्म मजबूत करें

हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जिसकी वजह से इसका स्वाद तीखा होता है। कैप्साइसिन मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने और फैट बर्न करने में मदद करता है। इसके अलावा यह भूख कम करने और कैलोरी इनटेक कम करके वजन नियंत्रित करने में भी सहायता करता है।

पाचन को बेहतर बनाए

मिर्च में पाई जाने वाली गर्मी डाइजेस्टिव जूस के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे पाचन में सुधार होता है और पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन में मदद करता है। इसके अलावा यह सूजन, गैस और अपच जैसी सामान्य पाचन समस्याओं को कम करने में भी मददगार है।

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

कुछ शोध से पता चलता है कि हरी मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन ब्लड प्रेशर को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद कर सकता है। यह एलडीएल (बैड) कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करके कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

हरी मिर्च विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन सहित एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत है। ये एंटीऑक्सिडेंट शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने, सेल्क को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

हरी मिर्च में भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्युनिटी मजबूत करने में मदद करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली के मजबूत होने से संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो इम्यून हेल्थ को बढ़ावा देते हैं।

दर्द से राहत

हरी मिर्च में पाए जाने वाले कैप्साइसिन का उपयोग दर्द से राहत के लिए बनाए जाने वाले क्रीम और मलहम में किया गया है। यह गठिया, मांसपेशियों में दर्द और तंत्रिका के दर्द जैसी समस्याओं में राहत पहुंचाता है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik