आपकी ये 5 खराब आदतें बना सकती हैं आपको Dementia का शिकार, आज ही कर लें इनमें सुधार
डिमेंशिया एक ऐसी कंडिशन है जिसमें व्यक्ति की याददाश्त कमजोर होना सोचने-समझने में दिक्कत जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इसके कारण व्यक्ति का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित होने लगता है। वैसे तो डिमेंशिया (Dementia) को बढ़ती उम्र के साथ जोड़कर देखा जाता है लेकिन कुछ आदतों के कारण इसका जोखिम काफी बढ़ (Habits which increase the risk of Dementia) जाता है। आइए जानें क्या हैं वे आदतें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Habits which Increase the risk of Dementia: बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति का दिमाग धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है और इसकी वजह से याददाश्त कमजोर होने और फोकस कम होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, जब ये परेशानियां अगर आपके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करने लगें, तब यह चिंता का विषय बन सकती हैं।
डिमेंशिया (Dementia) के कारण भी कॉग्निटिव हेल्थ बिगड़ने लगती है, जिसके कारण आपके जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, डिमेंशिया एक साधारण टर्म है, जो कॉग्निटिव फंक्शन को प्रभावित करने वाली बीमारियों के समूह के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
आमतौर पर, डिमेंशिया (Dementia) की समस्या बुजुर्गों के साथ होती है, लेकिन हमारी रोज की कुछ आदतों की वजह से (Habits which increase risk of Dementia) यह समस्या कम उम्र में भी शुरू हो सकती है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं आदतों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, जो डिमेंशिया के जोखिम को बढ़ाने का काम करती हैं। आइए जानें।
स्मोकिंग
स्मोकिंग सेहत के लिए कितना खतरनाक है यह हम सभी जानते हैं। इससे सिर्फ फेफड़ों और दिल को ही नुकसान नहीं होता, बल्कि दिमाग भी प्रभावित होने लगता है। एक स्टडी के मुताबिक, स्मोक करने से दिमाग सिकुड़ने लगता है, जिससे कॉग्निटिव फंक्शन पर असर पड़ता है। इसलिए स्मोकिंग डिमेंशिया के खतरे को बढ़ाता है। इसके अलावा, स्मोक करने से दिमाग का ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिसके कारण कॉग्निटिव फंक्शन्स में परेशानी होने लगती है।
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ रखना चाहते हैं अपनी Brain Health का ख्याल, तो इन एक्टिविटीज को करें अपने रूटीन में शामिल