Move to Jagran APP

दूध वाली चाय को ज्यादा उबालना हो सकता है नुकसानदेह, जानें क्या होते हैं सेहत को नुकसान

चाय पीने के शौकीन कई लोग होते हैं। वे दिन में कई कप चाय पी जाते हैं। इन्हीं में कुछ लोग अपनी चाय को कड़क उबालकर पीना पसंद करते हैं। लेकिन चाय को ज्यादा उबालना सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। इससे सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। आइए जानें चाय को ज्यादा उबालकर पीने के नुकसान (harms of over-boiling of milk tea)।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 23 Jun 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
क्यों चाय को ज्यादा नहीं उबालना चाहिए (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Harms of Over-boiling of Milk Tea: चाय ऐसी ड्रिंक है, जिसके दीवाने आपको अपने आस-पास खूब देखने को मिल जाएंगे। कई लोगों को तो चाय इतनी पसंद होती है कि वे अपनी दिन की शुरुआत भी चाय के साथ ही करते हैं। ऐसे में लोग अपने अपने स्वाद और स्वास्थ्य के अनुसार ग्रीन टी, ब्लैक टी, लेमन टी और मिल्क टी को पीना पसंद करते हैं। इनमें दूध की चाय को तो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्हें सिर्फ दूध में अधिक चाय पत्ती डालकर, देर तक उबालकर तैयार की हुई चाय ही पसंद आती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देर तक चाय को उबालने से आपकी चाय आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। जी हां, यह सच है। देर तक उबली हुई चाय सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। आइए जानते हैं दूध वाली चाय को कितने समय उबालना सही है और ज्यादा उबालने से इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में।

harms of over boiling of tea

 (Picture Courtesy: Freepik)

कितनी देर तक चाय को उबालना सही है?

अपनी चाय को स्वाद और सेहत से युक्त रखने के लिए 4- 5 मिनट तक ही उबालना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Mental Health को हेल्दी बनाए रखने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स, मानसिक स्वास्थ्य को मिलेंगे कई लाभ

चाय को अधिक समय तक उबालने के हानिकारक प्रभाव

शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी

दूध वाली चाय को अधिक समय तक उबालने से इसमें टैनिन की मात्रा बढ़ जाती है, जो पोषक तत्वों के अवशोषण को बाधित करती है। इसके साथ ही अत्यधिक टैनिन वाली से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया होने का डर रहता है।

चाय की एसिडिटी बढ़ जाती है

दूध वाली चाय को अधिक उबालने से इसका पीएच बदल जाता है, जिससे चाय ज्यादा एसीडिक हो जाती है।

कैंसर का खतरा

दूध वाली चाय को अधिक उबालने से कैंसरकारी पदार्थ एक्रीलामाइड पैदा हो जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।

पाचन संबंधी समस्याएं

अधिक उबली हुई दूध वाली चाय को पीने से एसिडिटी, पेट में दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है।

ब्लड प्रेशर बढ़ाता है

पहले से उबालकर रखी हुई चाय को और उबालने से इसमें टैनिन की मात्रा बढ़ जाती है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करती है।

बदला हुआ स्वाद

दूध वाली चाय को अधिक उबालने से इसका स्वाद बदल जाता है।

पोषक तत्वों की हानि

दूध वाली चाय को अधिक उबालने से दूध में मौजूद प्रोटीन, विटामिन डी और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारियों को कोसों दूर रखेगा चुकंदर, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।