खांसी ठीक करने से लेकर भूख न लगने की समस्या को दूर करता है अजवायन
अजवायन किचन के खास मसलों में शामिल है। जिसका इस्तेमाल कई रोगों के इलाज में किया जाता है। गैस हो या खांसी या फिर जुकाम, पाउडर से लेकर साबुत हर एक रूप में यह है बहुत ही फायदेमंद।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Jan 2019 05:15 PM (IST)
अजवायन किचन के खास मसलों में शामिल है। जिसका इस्तेमाल कई रोगों के इलाज में किया जाता है। गैस हो या खांसी या फिर जुकाम, पाउडर से लेकर साबुत हर एक रूप में यह है बहुत ही फायदेमंद।
अजवाइन के औषधीय गुण 1. बलगम वाली खांसी
अजवाइन चूर्ण, घी और शहद लें।2. भूख न लगना
अजवाइन चूर्ण, गुनगुने पानी से लें।3. कान में दर्द अजवाइन साधित तिल का तेल डालें।
4. बिस्तर पर पेशाब
सोते समय 500मिली ग्राम अजवाइन लें।5. जुओं पर असरदायक
अजवाइन, फिटकरी में दही या मट्ठा मिलकर लगाएं।6. पेट में कीड़ें
अजवाइन चूर्ण को छाछ में मिलाकर पिएं।