Black Tea Benefits: दिल की सेहत से लेकर पाचन तंत्र तक, ब्लैक टी पीने से मिलते हैं कई अन्य फायदे
Black Tea Benefits चाय दुनियाभर में पिए जाने वाला सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे चाय न पसंद हो। अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हालांकि आजकल ग्रीन टी ज्यादा चलन में है लेकिन ब्लैक टी भी आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो कई समस्याओं से बचाते हैं।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 27 Jun 2023 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Black Tea Benefits: दुनिया में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। अक्सर लोगों के दिन की शुरुआत चाय से होती है। वैसे चाय की कोई एक रेसिपी नहीं है। समय के साथ इसका स्वाद बदलता रहा है। लोग सबसे ज्यादा दूध, चीनी और पत्ती के मिश्रण का चाय पीना पसंद करते हैं, लेकिन काली चाय सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होती है। इसका स्वाद और सुगंध अलग होता है। हालांकि, ब्लैक टी में कैफीन की मात्रा कॉफी की तुलना में बहुत कम होती है।
ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा यह सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। तो आइए जानते हैं, स्वास्थ्य के लिए ब्लैक टी कैसे फायदेमंद है।
कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार
एक रिसर्च के अनुसार, ब्लैक टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स ट्यूमर के विकास को कम कर सकते हैं। विशेष रूप से, यह त्वचा, स्तन, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार है।हार्ट के लिए फायदेमंद
काली चाय में फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो दिल के लिए लाभदायक होते हैं। अगर आप इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो हाई ब्लड प्रेशर , उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा सहित हृदय रोग के कई जोखिम कारकों को से बच सकते हैं।
बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करे
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए समय रहते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में आपके लिए ब्लैक टी फायदेमंद हो सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक ब्लैक टी हृदय रोग या मोटापे के जोखिम वाले व्यक्तियों में कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करने में मदद करती है।पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे
ब्लैक टी का सेवन गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है। जो आंत की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आंत के बैक्टीरिया को मारते हैं और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं।