Benefits of Playing: खेलेंगे-कूदेंगे तो बनेंगे स्वस्थ, जानें क्यों बच्चों को बाहर खेलने भेजना है जरूरी
क्या आपका बच्चा भी दिनभर फोन और कंप्यूटर चलाने में मगन रहते है ? अगर हां तो उसकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि क्यों इनका बाहर खेलना जरूरी है। आज हम आपको बाहर खेलने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे बचपन और आजकल के बच्चों के बचपन में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है। पहले बच्चे स्कूल खत्म होने के बाद एक साथ बाहर गलियों में निकलकर खेलते-कूदते थे (Outdoor Playing)। धूप में खेलने के लिए मां से डांट जरूर सुननी पड़ती थी, लेकिन खेलने का आनंद ही कुछ ऐसा होता था कि खुद को रोक नहीं पाते थे। अब गलियों में ऐसे नजारे शायद ही देखने को मिलते हैं।
बच्चे ज्यादातर अब अपने घरों में ही घुसे रहते हैं। वे खेलते जरूर हैं, लेकिन विडियो गेम्स। टाइम पास या मनोरंजन के लिए उनके पास अब टीवी और कंप्यूटर मौजूद हैं। तकनीक के इस विकास की वजह से बाहर निकलकर दूसरे बच्चों के साथ खेलने की प्रथा खत्म हो चुकी है।
अब दोस्त एक दूसरे को खेलने के लिए बुलाते नहीं है, वे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर अपने घर बैठे-बैठे ही एक दूसरे के साथ खेल लेते हैं। इन वजहों से बच्चों की शारीरिक ही नहीं बल्कि, मानसिक और सामाजिक विकास में भी रुकावट हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि क्यों आपको अपने बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
विटामिन-डी मिलता है
दिन के समय बाहर खेलने से बच्चों को धूप में समय बिताने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें विटामिन-डी मिलता है। विटामिन-डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थय के लिए काफी आवश्यक होता है। इसलिए बाहर खेलने से इस जरूरी विटामिन की कमी से बचाव मिलता है।
यह भी पढे़: बचपन में फिजिकल एक्टिविटी की कमी बन सकती है दिल की बीमारियों का कारण
एक्सरसाइज होती है
बच्चे जब घर से बाहर निकलकर खेलते हैं, तो वे फिजिकली एक्टिव बनते हैं। दूसरे बच्चों के साथ भागने दौड़ने से उनकी बॉडी की एक्सरसाइज होती है, जो उनके स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद होती है। इससे उनकी इम्युनिटी भी मजबूत बनती है।