Move to Jagran APP

Health Tips: शरीर में कैल्शियम की कमी कर सकते हैं ये फूड आइटम्स, आज ही बना लें दूरी

Health Tips कैल्शियम हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। यही वजह है कि हड्डियों दांतों और मांसपेशियों के बेहतर विकास के लिए लोग अपनी डाइट में कैल्शियम रिच फूड आइटम्स शामिल करते हैं। लेकिन कुछ फूड आइटम्स ऐसे भी हैं तो शरीर में इसकी कमी करते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 20 May 2023 04:25 PM (IST)
Hero Image
हड्डियों से कैल्शियम सोख लेते हैं ये फूड आइटम्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: सेहतमंद रहने के लिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की जरूरत होती है। शरीर के बेहतर विकास के लिए कई तरह के विटामिन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है। कैल्शियम इन्हीं जरूरी तत्वों में से एक है। कैल्शियम न सिर्फ हड्डियों, बल्कि दांतों और मांसपेशियों के स्वास्थ्य और विकास के लिए भी बेहद जरूरी है। यही वजह है कि विशेषज्ञ भी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करने की सलाह देते हैं, तो कैल्शियम से भरपूर हो।

लेकिन हम अक्सर कई ऐसी चीजों का भी सेवन करते हैं, जो हमारे शरीर को जाने-अनजाने में नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में कई सारे फूड आइटम्स हैं, जिन्हें ज्यादा मात्रा में खाने से आपके शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से आपको कई गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। तो अगर आप भी इनमें से कुछ फूड आइटम्स को ज्यादा मात्रा में खा रहे हैं, तो आप भी सावधान हो जाएं।

नमक

ज्यादा मात्रा में नमक खाना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। इस बारे में खुद डब्ल्यूएचओ भी चेतावनी जारी कर चुका है। नमक यानी सोडियम के ज्यादा सेवन से हड्डियों को भारी नुकसान होता है। इसकी वजह से शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप सीमित मात्रा में ही नमक का सेवन करें।

कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो ज्यादा मात्रा में कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीते हैं, तो सावधान हो जाएं। दरअसल, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में भारी मात्रा में फॉस्फोरिस एसिड पाया जाता है, जो खून में अम्लता यानी एसिडिटी बढ़ाता है। ऐसे में इसे कम करने की कोशिश में हड्डियों से कैल्शियम निकलने लगता है और बोन डेंसिटी कम होने लगती है। इतना ही नहीं इसे पीने से कैल्शियम का खतरा भी बढ़ जाता है।

मीठा

अगर आप ज्यादा मात्रा में मीठा खाते हैं, तो इससे भी आपकी हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है। ज्यादा मीठी चीजें खाने की वजह से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और बोन डेंसिटी भी कम हो सकती है। यही नहीं इस वजह से चोट लगने और ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अधिक मात्रा में मीठी चीजों का सेवन न करें।

कैफीन

इन दिनों चाय-कॉफी लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। यही वजह है कि लोग दिनभर में कैफीन का सेवन करते रहते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में इसे पीने से भी आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंचता है। जब आप ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने लगते हैं, तो इससे शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है।

चिकन

कई लोगों को चिकन खाना काफी पसंद होता है। लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में इसे खा रहे हैं, तो इससे आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही शराब के अधिक सेवन से भी बोन डेंसिटी कम होने लगती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram