Move to Jagran APP

Cancer को भी मात दे सकती हैं ये Healthy Habits, वक्‍त रहते बना लें रूटीन का ह‍िस्‍सा

Healthy Habits To Prevent Cancer कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी इलाज अब संभव है। कुछ लोगों ने तो हेल्‍दी आदतें अपनाकर भी कैंसर को मात दी है। आप भी कुछ हेल्‍दी आदतें अपनाकर कैंसर को मात दे सकते हैं। हमने कुछ हेल्‍दी आदतों के बारे में अपने इस आर्टिकल में बताया है। ये आदतें आपको सेहतमंद रहने में मदद करेंगी।

By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
हेल्‍दी आदतों को अपनाकर कैंसर को दें मात। (Image credit- freepik)
लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Healthy Habits To Prevent Cancer: इन दिनों अस्‍पतालों में कैंसर के मरीजों की भरमार देखने को मिलती है। यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो शरीर के क‍िसी भी अंग में हो सकती है। अगर इस बीमारी का समय रहते पता लग जाए ताे इसका इलाज संभव है। ज‍िन्‍हें इलाज समय से नहीं मिल पाता उनके ल‍िए ये जानलेवा हो सकती है। खासकर तब जब कैंसर चाैथे स्‍टेज में पहुंच जाए। हालांक‍ि बहुत सी चीजें हमारे लाइफस्‍टाइल पर भी न‍िर्भर करती हैं। अगर हम कुछ हेल्‍दी आदतें अपना लें तो कैंसर को भी मात दे सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें हमें अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाह‍िए। आइए उन आदतों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

हेल्‍दी डाइट लें

कैंसर के मरीजों को हेल्‍दी डाइट लेने की सलाह दी जाती है। ज‍िसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हों। इससे शरीर की इम्युनिटी मजबूत होती है। आप अपनी डाइट में मौसमी फल, सब्जियां, नट्स और साबुत अनाज को शामिल करें। जो शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं।

अच्‍छी नींद जरूरी

सेहतमंद रहने के ल‍िए अच्‍छी नींद जरूरी है। कैंसर के मरीजों को रोजाना आठ घंटे की अच्‍छी नींद जरूर लेनी चाह‍िए। इससे शरीर के अंगों को आराम म‍िलेगा। इससे नए सेल्‍स बनने में मदद मि‍लेगी। ये सेल्‍स कैंसर से लड़ने में मददगार हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी में Breast Cancer का इलाज क‍ितना सुरक्षित? इन कारणों से बीमारी की चपेट में आती हैं महि‍लाएं

योगा-व्‍यायाम जरूरी

अगर आप कैंसर जैसी बीमारी के चाैथे स्‍टेज में पहुंच गए हैं फ‍िर भी आप टहलने के ल‍िए ह‍िम्‍म्‍त जुटाएं। थोड़े समय के ल‍िए वॉक जरूरी है। आप योगा भी जरूर करें। दरअसल, व्यायाम शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही आप व्यायाम चुनें।

हाईजीन का रखें ख्‍याल

कैंसर समेत ज्‍यादातर बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है। इसलिए इन्फेक्शन से बचने के लिए हाईजीन मेंटेन रखना जरूरी है। अपने आस-पास की चीजों को साफ रखें और किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं।

मेड‍िटेशन से मिलेगी शांत‍ि

इस घातक बीमारी से लड़ने के लि‍ए मानसिक शांत‍ि बहुत जरूरी है। मेड‍िटेशन की मदद से दिमाग और शरीर दोनों को शांत व स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है। इस दौरान आप खुद के स्‍वस्‍थ होने के ल‍िए मेन‍िफेस्‍टेशन भी कर सकते हैं जो काफी कारगर उपाय है।

यह भी पढ़ें: ये हैं सिर और गर्दन के प्रमुख Cancer, बचाव के लिए लाइफस्‍टाइल में करें बदलाव, पास भी नहीं भटकेगी बीमारी

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।