Move to Jagran APP

High Fibre Rich Diet: हेल्दी हार्ट से लेकर वेट लॉस तक, डेली डाइट में फाइबर को शामिल करने से मिलते हैं कई गजब फायदे

सेहतमंद जिंदगी के लिए डेली डाइट में फाइबर को शामिल करना (Fibre Rich Diet) काफी जरूरी होता है। इसकी कमी होने पर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह न सिर्फ डायबिटीज को कंट्रोल रखता है बल्कि पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करने में भी उपयोगी होता है। आइए आपको बताते हैं इसके कुछ लाजवाब फायदे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 16 Jul 2024 02:24 PM (IST)
Hero Image
Fiber Rich Foods: डाइट में फाइबर को शामिल करने से मिलते हैं ये शानदार फायदे (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Fibre Rich Diet: अच्छी सेहत के लिए वैसे तो शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व चाहिए होते हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको फाइबर की जरूरत (Fiber Rich Foods) का अहसास कराने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि शरीर में इसकी कमी होने पर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं? यही नहीं, डाइट में इसे शामिल न करने पर आप ओवरईटिंग के भी शिकार हो सकते हैं और शरीर में बैड कोलेस्ट्ऱॉल की मात्रा भी बढ़ सकती है। आइए आपको बताते हैं डाइट में इसे शामिल करने से सेहत को मिलने वाले कुछ लाजवाब फायदे।

हेल्दी रहता है हार्ट

फाइबर युक्त आहार आपको दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाता है। कई स्टडीज में यह जानकारी सामने आई है कि फाइबर रिच डाइट से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। ऐसे में, आप हरी पत्तेदार सब्जियां, टमाटर, प्याज, सलाद, छिलके वाली दालें और शकरकंद आदि को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

डायबिटीज को करे कंट्रोल

फाइबर से भरपूर चीजें खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। यही वजह है कि डायबिटीज की बीमारी में लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने से शुगर स्पाइक की परेशानी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- शरीर के लिए क्यों जरूरी है फाइबर, कमी होने पर क्या हो सकते हैं नुकसान?

डाइजेशन को बनाए बेहतर

फाइबर के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। ऐसे में, जिन लोगों को अक्सर अपच गैस और ब्लोटिंग की समस्या रहती है, उन्हें अपनी डाइट में फाइबर का ख्याल जरूर रखना चाहिए। इससे भरपूर फल-सब्जियां खाने से कब्ज से भी छुटकारा मिल सकता है।

वजन घटाने में मददगार

फाइबर रिच डाइट वेट लॉस में भी काफी सहायक होती है। इससे आपका पेट काफी समय तक भरा रहता है और ओवरईटिंग के कारण वेट गेन की प्रॉब्लम नहीं होती है। इसलिए अगर आप भी बढ़ने वजन से परेशान हैं, तो डेली डाइट में फाइबर का ख्याल जरूर रखें।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में फायदेमंद

बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को घटाने के लिए भी डाइट में फाइबर को शामिल करना फायदेमंद होता है। अगर आप डाइट में फाइबर को शामिल करते हैं, तो इससे आर्टरीज ब्लॉक होने का जोखिम भी कम हो जाता है और हार्ट हेल्दी रहता है।

यह भी पढ़ें- पाचन दुरुस्त रखने के साथ कई बीमारियों से भी बचाता है फाइबर, इन चीजों से करें इसकी कमी दूर

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।