Move to Jagran APP

Cardiac Arrest Symptoms: सोते समय कार्डियक अरेस्ट के दिखते हैं ये पांच लक्षण, इनकी अनदेखी पड़ सकती है भारी

Silent Cardiac Arrest Symptoms हार्ट फेलियर एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। इन दिनों में लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। इसके अलावा खानपान की गलत आदतें भी लोगों को कई समस्याओं का शिकार बना रही है। कार्डियर अरेस्ट इन्हीं समस्याओं में से एक है। जानते हैं इसके 5 लक्षण जो सोते समय नजर आते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:45 AM (IST)
Hero Image
सोते समय नजर आते हैं कार्डियक अरेस्ट के ये 5 लक्षण
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Silent Cardiac Arrest Symptoms: इन दिनों लोगों की जीवनशैली में तेजी से बदलाव होने लगा है। कामकाज के बढ़ते बोझ और खाने की गलत आदतें लोगों को कई समस्याओं का शिकार बना रही हैं। हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर इन्हीं समस्याओं में से एक है। इस दिनों कई सारे लोग दिल से जुड़ी समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। हार्ट फेलियर दिल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो कई लोगों को प्रभावित करती है। यह एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है, जिसमें दिल सही तरीके से खून पंप करने में असमर्थ होता है, जिससे फेफड़ों और अन्य टिशूज में तरल पदार्थ का निर्माण होता है।

हालांकि, कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिनकी मदद से हार्ट फेलियर को समय रहते रोका जा सकता है। हर व्यक्ति में हार्ट फेलियर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। खासतौर पर सोते समय इसके कई गंभीर संकेत नजर आते हैं, जिन्हें अनदेखा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए जानते हैं हार्ट फेलियर के कुछ लक्षणों के बारे में, जिन्हें अनदेखा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

पैरॉक्सिस्मल नॉक्टर्नल डिस्पेनिया (पीएनडी)

हार्ट फेलियर वाले लोगों को रात के समय गंभीर सांस फूलने की समस्या हो सकती है, जिसे पैरॉक्सिस्मल नॉक्टर्नल डिस्पेनिया के रूप में जाना जाता है। यह आमतौर पर सो जाने के कुछ घंटों बाद होता है और इसके साथ ही एग्जायटी और बैठने या खड़े होने की तीव्र इच्छा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- वजन कम करने में मदद करते हैं सब्जा के बीज, जानिए डाइट में कैसे करें इस्तेमाल

सांस लेने में कठिनाई (ऑर्थोपेनिया)

नींद के दौरान हार्ट फेलियर के सबसे आम लक्षणों में से एक सांस लेने में कठिनाई है। इस समस्या में लेटते समय अचानक ही सांस लेने में तकलीफ का अनुभव हो लगता है। ऐसे में आराम से सांस लेने के लिए तकिए का सहारा ले सकते हैं या फिर सीधे बैठने की जरूरत पड़ सकती है। इस स्थिति को ऑर्थोपनिया के नाम से जाना जाता है।

तेज दिल की धड़कन (टैचीकार्डिया)

हार्ट फेलियर कई बार अनियमित या तेज दिल की धड़कन का कारण बन सकती है, खासकर नींद के दौरान। दिल की तेज धड़कन की वजह से व्यक्ति को नींद से उठ सकता है।

अचानक नींद खुलना

हार्ट फेलियर के गंभीर मामलों में, व्यक्ति को अचानक डूबने, सीने में दर्द या विनाश की भावना के कारण नींद से अचानक जागने का अनुभव हो सकता है। अगर आपको भी अक्सर यह समस्या होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

खांसी और घरघराहट

फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने से खांसी और घरघराहट हो सकती है, खासकर रात के दौरान। इसके साथ ही झागदार, गुलाबी रंग का थूक भी आ सकता है।

यह भी पढ़ें- मन में हैं आर्थराइटिस से जुड़े सवाल, तो एक्सपर्ट से जानें जवाब

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik