Heart Health: संक्रमण से न बिगड़े दिल की सेहत, एक्सपर्ट से जानें उनके सुझाव
Heart Health हाल में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि सेप्सिस यानी चोट या घाव से होने वाले रक्त संक्रमण से हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में एक्सपर्ट से जानें इसके उपाय-
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Wed, 08 Feb 2023 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ब्रह्मानंद मिश्र। Heart Health: जब शरीर में किसी तरह का संक्रमण होता है, तो पूरे शारीरिक तंत्र पर तनाव बढ़ जाता है। ऐसी दशा में हृदय को अधिक काम करना पड़ता है। हाल में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि सेप्सिस यानी चोट या घाव से होने वाले रक्त संक्रमण से हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। सेप्सिस दुनियाभर में अस्पताल में भर्ती होने और मौत के प्रमुख कारणों में से एक है।
सेप्टिसीमिया (बैक्टीरिया जनित रक्त संक्रमण) पूरे शरीर को प्रभावित करता है। अगर समय पर इसका उचित इलाज नहीं होता है, तो आर्गन फेल्योर का खतरा भी रहता है। हार्ट की नसों में जमा कोलेस्ट्राल भले ही अवरोध नहीं पैदा कर रहा हो, लेकिन संक्रमण होने पर यह भी प्रभावित करता है। इससे क्लाट बनने लगता है, जो अंतत: हार्ट अटैक का कारण बनता है। अगर कोई मधुमेह का रोगी है, तो भी हार्ट अटैक की आशंका रहती है। दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. नीरज पंडित ने कुछ तरीके सुझाए हैं।
संक्रमण से बचें
अगर कोई छोटा-मोटा घाव या चोट है, तो जरूरी नहीं कि उससे संक्रमण हो ही। इसके बावजूद इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर लंबे समय तक कोई घाव या चोट बनी रहती है और उस पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो संक्रमण या सेप्टीसीमिया हो सकता है। रक्त में बैक्टीरिया के पहुंचने पर अलग-अलग अंग भी प्रभावित होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समस्या के बढ़ने से पहले ही उसे रोकने के उपाय किये जाएं।कैसे पहचानें
रक्त संक्रमण की दशा में मरीज के शरीर में कई तरह के लक्षण उभरते हैं--तेज बुखार
-डिहाइड्रेशन, उल्टी आना, पसीना आना आदि।-एकाग्रचित होने में समस्या-घाव से पस निकलना।-संक्रमण की जगह पर लगातार दर्द, जैसे-लिवर में संक्रमण होने पर पेट में दर्द।