Hepatitis हर रोज बन रहा 3000 से ज्यादा मौतों का कारण, एक्सपर्ट से जानें इससे बचने का तरीका
हाल ही में हेपेटाइटिस (Hepatitis) वायरस को लेकर एक चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की विश्व हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024 के मुताबिक रोजाना हेपेटाइटिस वायरस से करीब 3500 लोग मरते हैं। इतना ही नहीं यह संख्या विश्व स्तर पर लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने हाल ही में हेपेटाइटिस (Hepatitis) वायरस को लेकर चौंकाने वाली चेतावनी दी है। 'विश्व हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024' के मुताबिक हेपेटाइटिस वायरस से हर दिन 3,500 से अधिक लोग मरते हैं और यह संख्या विश्व स्तर पर बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए WHO ने इस बीमारी को विश्व स्तर पर संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है।
यह भी पढ़ें- आपके जीवन में ग्रहण लगा सकता है Cancer, हेल्दी आदतों को अपनाकर करें खतरे को कम
क्या कहती है ताजा रिपोर्ट?
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, 187 देशों के नए आंकड़ों से पता चला है कि वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की संख्या 2019 में 1.1 मिलियन से बढ़कर 2022 में 1.3 मिलियन हो गई है। इस सिलसिले में WHO के डॉक्टर टैड्रोस एशेंहोम घेबरेयेसस का कहना है कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट एक डराने वाली तस्वीर पेश करती है।दुनियाभर में इसकी रोकथाम के बावजूद इस बीमारी के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि काफी कम लोग ही इस बीमारी का निदान और इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी और इससे जुड़ी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित मैरेंगो एशिया हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी के निदेशक एवं एचओडी डॉ. पुनित सिंगला से बातचीत की।
डॉक्टर बताते हैं कि लिवर सेल्स जो डैमेज हो जाते हैं और उसमें सूजन आ जाती है, तो इसे हेपेटाइटिस कहा जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे कॉमन वायरस और शराब होते हैं। हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, और ई विभिन्न हेपेटाइटिस वायरस प्रकारों में से हैं। इस बीमारी के सभी प्रकार में संक्रमण की गंभीरता और इसके ट्रांसमिशन का तरीका अलग होता है।
कैसे फैलता है हेपेटाइटिस
आमतौर पर हेपेटाइटिस बी, सी और डी मुख्य रूप से खून या सीमेन जैसे संक्रमित बॉडी लिक्विड के संपर्क में आने से फैलता है। वहीं, हेपेटाइटिस ए और ई आमतौर पर दूषित भोजन या पानी के माध्यम से फैलता है।