Her Zindagi और Onlymyhealth की अनूठी पहल, माहवारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की 'पीरियड पार्टी'
Menstrual Hygiene Day 2023 मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और इसे लेकर खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Her Zindagi और Onlymyhealth ने पीरियड पार्टी की मेजबानी की।
By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 27 May 2023 06:50 PM (IST)
नई दिल्ली। Menstrual Hygiene Day 2023: पीरियड्स महिलाओं में होने वाली एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। हालांकि, आज भी कई लोग इस बारे में खुलकर बात करने झिझकते हैं। ऐसे में इसे लेकर लोगों की चुप्पी तोड़ने की दिशा में जागरण न्यू मीडिया की प्रमुख हेल्थ और लाइफस्टाइल वेबसाइट्स Herzindagi.com और Onlymyhealth.com ने एक अनूठी 'पीरियड पार्टी' का आयोजन किया। पीरियड्स के दौरान हाइजीन को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 28 मई को मेंस्ट्रुअल डाइजीन डे मनाया जाता है। इसी मौके पर 'पीरियड पार्टी' का आयोजन किया।
क्या था 'पीरियड पार्टी' का मकसद
इस अभियान के जरिए HerZindagi और Onlymyhealth ने माहवारी के बारे में एक खुली बातचीत को बढ़ावा दिया। इस कार्यक्रम का मकसद पीरियड्स को लेकर लोगों की सोच बदलना और इसके प्रति जागरूकता लाना था। इस दौरान विशेषज्ञों के सहयोग से इसे लेकर जरूरी जानकारी भी मिली। कार्यक्रम के दौरान हरजिंदगी और ओनलीमायहेल्थ की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और हेड मेघा ममगैन ने कहा कि, "पीरियड को लेकर शर्म वाली सोच को बदलने का समय आ गया है। 'पीरियड पार्टी' रूढ़िवादी सोच को चुनौती देने और इस नेचुरल प्रोसेस का जश्न मनाने का हमारा तरीका है।
आज भी शर्मिंदगी का कारण है पीरियड्स
उन्होंने आगे कहा कि आज भी युवा लड़कियों को मासिक धर्म शुरू होने पर स्कूल छोड़ना पड़ता है। आज भी हमारे देश में पीरियड्स से जुड़ी चीजों को खरीदने में लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है। हम यह जानते हैं कि एक 'पीरियड पार्टी' रातों-रात दुनिया नहीं बदल देगी, लेकिन इसके जरिए हम कम से कम एक बातचीत शुरू कर सकते हैं, जिससे लोगों को बदलाव के लिए तैयार कि जा सकता है।कई विशेषज्ञों ने की शिरकत
इस कार्यक्रम की शुरुआत मेघा ममगैन, एवीपी और बिजनेस हेड- हेल्थ एंड लाइफस्टाइल, जागरण न्यू मीडिया के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद पीरियड्स से जुड़ी कई सारी चीजें जैसे ऐंठन, टैम्पोन, पीरियड स्टेन, पीएमएस के लक्षणों और अन्य चीजों पर एक खुला संवाद किया गया। उपस्थित लोगों को शामिल करने के लिए पीरियड बिंगो और मेंस्ट्रुअल कप पासिंग जैसे खेलों और गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।मेहमानों की लिस्ट में शामिल थे ये नाम
इस पीरियड पार्टी में मेंस्ट्रुअल हाइजीन एक्सपर्ट, पीरियड एजुकेटर, मेंस्ट्रुअल एक्टिविस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ ने भी शिरकत की। वहीं, बात करें इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की, तो इसमें प्राची कौशिक (व्योमिनी सोशल फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक), डॉ. अंजलि कुमार (एमबीबीएस, एमडी- स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ), पूजा सहगल (काउंसलर, लोटस पेटल सीनियर सेकेंडरी स्कूल), स्वाति बथवाल (पब्लिक हेल्थ डाइटीशियन, डायबिटीज एजुकेटर), चांदनी खुराना (हमारी दुनिया की फाउंडर), रुद्रानी छेत्री (ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट और फाउंडर मेंबर, मित्र ट्रस्ट), मानसी गुलाटी (लेखक, फेस योगा एक्सपर्ट), शबनम खान (मासिक धर्म शिक्षक), लतिका जोशी (लेखक) , और कृतिका (संस्थापक और निदेशक, कामाख्या) जैसे नाम शामिल थे।