Hair Care: आप भी खींचकर तोड़ देते हैं सफेद बाल? तो हो जाएं सावधान और जानें इसके नुकसान
सिर पर नजर आ रहे इक्का- दुक्का सफेद बालों को लेकर लोग बहुत ज्यादा टेंशन में आ जाते हैं और इसके लिए डाई कलरिंग जैसे ऑप्शन चुनने के बजाय उन्हें खींचकर तोड़ना बेस्ट ऑप्शन समझते हैं। अगर आप भी हैं उनमें से एक तो जान लें ऐसा करने से इन्फेक्शन खुजली जलन जैसी और भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना नेचुरल प्रोसेस है। इसे आप डाई और हेयर कलरिंग के मदद से छिपा जरूर सकते हैं, लेकिन रोक नहीं सकते। इसलिए इसे लेकर बहुत ज्यादा टेंशन में न आएं और न ही सफेद बालों को बेरहमी से तोड़कर अलग करने की गलती करें। बहुत सारे लोग सिर के इक्का-दुक्का सफेद बालों के लिए पैसे खर्च करने की जगह उन्हें तोड़ना ईजी ऑप्शन समझते हैं, लेकिन इससे होने वाली समस्याओं से अंजान होते हैं, तो आज के लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।
बाल सफेद होने की वजहें
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे मेलेनिन और बालों के कलर को बनाए रखने वाले पिगमेंट्स भी कम होते चले जाते हैं। हर एक हेयर फॉलिकल में पिगमेंट बनाने वाले सेल्स होते हैं, जिन्हें मेलानोसाइट्स के नाम से जाना जाता है। बढ़ती उम्र के साथ इन सेल्स की एक्टिविटी कम होती जाती है, मतलब मेलेनिन बनाने का जो काम है जो बंद हो जाता है। जिस वजह से बालों का रंग सफेद आने लगता है।
ये भी पढ़ेंः- वक्त से पहले इन 4 कारणों से सफद होने लगते हैं बाल, इससे बचने के तरीके भी जान लें
सफेद बालों को तोड़ने के नुकसान
सिर में खुजली व जलन
बालों को खींचकर तोड़ने से स्कैल्प में तेज खुजली, जलन और रैशेज की भी प्रॉब्लम हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वालों की तो प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती है।
हो सकता है इन्फेक्शन
जब आप बालों को खींचकर तोड़ते हैं, तो इससे होने वाली तेज खुजली को मिटाने के लिए बार-बार खुजलाने से इन्फेक्शन हो सकता है और समय रहते इसका उपचार न किया जाए, तो ये इन्फेक्शन पूरे स्कैल्प को प्रभावित कर सकता है।