Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Home Remedies for Headache: बर्दाश्त से बाहर हो जाता है सिरदर्द, तो इंस्टेंट रिलीफ दिलाएंगे ये 5 तरीके!

सिर दर्द एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल बड़े ही नहीं कम उम्र के लोग भी परेशान रहते हैं। इसे दूर करने के लिए अगर आप भी दवाएं ढूंढते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सिरदर्द से मिनटों में राहत पा सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसके बारे में।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:11 PM (IST)
Hero Image
सिरदर्द से निजात पाने के लिए बेहद असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Remedies for Headache: आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ में कई लोग सिरदर्द से परेशान रहते हैं। अक्सर इसे दूर करने के लिए लोग गोलियां खा लेते हैं, ऐसे में आपको बता दें कि दवाओं का ज्यादा सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा साबित नहीं होता है। इससे आपको कई तरह के साइड इफेक्‍ट्स उठाने पड़ सकते हैं। इसलिए बेहतर है, कि बिना दवाओं के भी आप सिरदर्द को दूर करने की कोशिश करें। इसके लिए कुछ असरदार उपाय हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आइए जान लीजिए इनके बारे में।

1) अगर आप भी अक्सर सिरदर्द की समस्या से जूझते हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप माथे पर ठंडी पट्टी रख सकते हैं। इसके अलावा आप एक सूती कपड़े या तौलिए में बर्फ के टुकड़े लेकर इनकी मदद से सिर पर सिकाई कर सकते हैं, या फिर ठंडे पानी से हेड वॉश भी कर सकते हैं।

2) सिरदर्द होने के पीछे कई कारण छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पहचानना भी काफी जरूर है। कई बार कैप पहनने, स्विमिंग गॉगल्‍स या टाइट रबर बैंड पहनने के कारण भी सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, ऐसे में आप सबसे पहले अपने बालों को खोल लें, और उंगलियों से पोनीटेल वाले एरिया की मसाज करें।

यह भी पढ़ें- एक नहीं 6 तरह के होते हैं सिरदर्द, जानें इसके प्रकार और मुख्य लक्षण

3) सिरदर्द की तकलीफ से निजात पाने के लिए एक्यूप्रेशर भी एक बढ़िया ऑप्शन है। इसके लिए आप अपनी दोनों हथेलियों को खोलकर एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के प्रेशर के साथ मसाज कर सकते हैं। दोनों हाथों के लिए आप इस प्रोसेस को 5 मिनट तक रिपीट कर सकते हैं, इससे भी इंस्टेंट रिलीफ मिलता है।

4) आपके सिरदर्द के पीछे देर तक च्युइंग गम चबाना भी एक वजह हो सकता है। ऐसे में आपको इससे बचने की जरूरत है। बता दें, ऐसा करने से जबड़ों के साथ शुरू होने वाला दर्द सिर तक पहुंच जाता है, जिससे निपटना काफी मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में आप इसे दूर करने के लिए अदरक को पानी में उबालकर उस पानी का सेवन कर सकते हैं। इसे चाय या काढ़ा में भी शामिल करके पीने से सिरदर्द की समस्या से राहत मिलती है।

5) सिर दर्द से पीड़ित व्यक्ति को पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीसकर इसका रस माथे पर लगाने से भी राहत मिलती है। पुदीने में सिरदर्द दूर करने वाले कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो तेज सिरदर्द में भी काफी हद तक राहत पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रोजमर्रा के काम को प्रभावित करता है माइग्रेन का दर्द, इन टिप्स की मदद से पाएं इससे राहत

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik