Move to Jagran APP

गर्मी के दिनों में सफर का मजा खराब कर देती है उल्टी, तो आज ही नोट कर लें इससे बचाव के ये टिप्स

गर्मियों में ट्रैवल करते वक्त उल्टी का डर हर किसी को सताता है। यह न सिर्फ पूरे सफर का मजा किरकिरा कर देती है बल्कि शरीर को भी डिहाइड्रेशन का शिकार बनाकर छोड़ती है। इन दिनों आप भी इसे मैनेज करने के कुछ खास तरीके खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। इन टिप्स को अपनाकर आप इस समस्या से आराम पा सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 10 Jun 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
गर्मियों के सफर में उल्टी की तकलीफ से बचाएंगे ये खास टिप्स (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Remedies For Vomiting: ट्रैवल करते समय अगर आपको भी उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। गर्मियों में कुछ बातों का ख्याल रखकर आप न सिर्फ इस समस्या से बच सकते हैं, बल्कि अपने सफर को खूब मजे से एन्जॉय भी कर सकते हैं। ऐसे में, न तो आपकी सेहत खराब होगी और न ही आपके साथ ट्रैवल कर रहे लोगों का मूड खराब होगा। आइए बिना देर किए जान लीजिए इससे बचने के कुछ जरूरी टिप्स।

उल्टी की समस्या से बचाएंगे ये स्पेशल टिप्स

ये चीजें रखें साथ : उल्टी की समस्या ऐसी है, जो एक शख्स को होती है और उसे देखकर बारी-बारी दूसरों को भी यह परेशानी झेलनी पड़ जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप ट्रिप पर अपने साथ हींग पाचक, अनारदाना, चूर्ण आदि साथ लेकर जाएं। इससे जी मिचलाने की तकलीफ होने पर आप मुंह का स्वाद ठीक कर सकते हैं।

नींबू है बेहद फायदेमंद : उल्टी, बेचैनी या जी मिचलाने की समस्या अगर आपको भी अक्सर रहती है, तो इसके लिए नींबू पानी या सोडा ड्रिंक का सेवन भी बढ़िया रहता है। आप इसे या तो अपने साथ ही लेकर चलें या फिर रास्ते से रुक कर खरीद लें।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना है कंट्रोल, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

काला नमक दिलाएगा राहत : पहाड़ों पर अगर आपका भी जी मिचलाता है, तो मुंह का स्वाद चेंज करना काफी ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप सफर में अपने साथ काला नमक भी जरूर कैरी करें। यह नींबू के साथ मिलाकर पीने से उल्टी और मोशन सिकनेस में आराम पहुंचाता है।

खिड़की से बनाएं दूरी : सफर के दौरान उल्टी की समस्या रहने वाले लोगों को ज्यादा देर खिड़की से बाहर देखने से परहेज करना चाहिए। ज्यादा देर एक ही जगह खिड़की के साथ बैठे रहने से दिमाग को कुछ ऐसे सिग्नल्स मिलने लगते हैं, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज करके उल्टी की परेशानी पैदा करते हैं।

तला-भुना खाने से बचें : ट्रैवल करते वक्त हल्का भोजन ही करें। ज्यादा खाना खाने से भी आपको उल्टी की परेशानी हो सकती है। आप मुंह के टेस्ट को फ्रेश और अच्छा बनाए रखने के लिए रसीले फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान : कार या बस से ट्रैवल करते वक्त पीछे की सीट पर न बैठें क्योंकि इन पर ज्यादा घुमाव और झटके लग सकते हैं। वहीं, अगर सफर लंबा है तो तो रास्ते में थोड़ा ब्रेक लेकर टहल सकते हैं। कोशिश करें, कि मोबाइल या लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल न करें और ज्यादा देर भूखे यानी खाली पेट रहकर भी ट्रैवल न करें।

यह भी पढ़ें- बार-बार पैरों में झंझनाहट या घाव करते हैं इस बीमारी की ओर संकेत, भूलकर भी न करें अनदेखा

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram