Hormonal Balance: बनाए रखना चाहते हैं अपना हार्मोनल बैलेंस, तो इन 4 फूड आइटम्स की मात्रा को करें नियंत्रित
हार्मोन्स हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इनकी मात्रा संतुलित न रहने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन्हें संतुलित रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना काफी जरूरी है। लेकिन कुछ फूड आइटम्स को सीमित मात्रा में खाने से भी हार्मोनल इंबैलेंस से बचा जा सकता है। जानें किन फूड आइटम्स की वजह से हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Sun, 07 Jan 2024 02:36 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hormonal Balance: क्या आप जानते हैं कि हार्मोन संतुलन यानी हार्मोनल बैलेंस आपकी सेहत के लिए कितना आवश्यक है। हमारे शरीर में कई हार्मोन्स बनते हैं, जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है। इनकी मात्रा कम या अधिक होने की वजह से हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ सकता है, जिस कंडिशन को हार्मोनल इंबैलेंस कहते हैं। हार्मोन्स में बदलाव की वजह से, आप कई बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं, जिनमें थायरॉइड, पीसीओडी और डायबिटीज सबसे आम हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हार्मोनल बैलेंस बना रहे। इसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव और कुछ फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन कुछ फूड आइटम्स ऐसे भी हैं, जो हार्मोन्स का संतुलन बिगाड़ सकते हैं। इसलिए उन फूड आइटम्स को संयमित मात्रा में खाना ही आपके लिए लाभदायक होगा। आइए जानते हैं, किन फूड आइटम्स की वजह से आप हार्मोनल इंबैलेंस का शिकार हो सकते हैं।
कॉफी (Coffee)
कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जो कोर्टिसोल की मात्रा बढ़ा देता है। कोर्टिसोल, स्ट्रेस हार्मोन होता है, जो एंग्जायटी या नर्वसनेस की स्थिति बना सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप कम से कम कॉफी पीएं। इससे आपकी नींद पर भी असर होता है, जिस वजह से भी स्ट्रेस हार्मोन बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: LDL कोलेस्ट्रॉल है आपके दिल के लिए बैड, इन तरीकों से कर सकते हैं इसका लेवल कम
रेड मीट (Red Meat)
रेड मीट आपके बॉडी के एस्ट्रोजन की मात्रा को असंतुलित कर सकता है, जिस कारण से कई परेशानियां, जैसे- अनियमित पीरियड्स, पीसीओज, एंडोमेट्रीयोसिस आदि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इसे संतुलित मात्रा में खाना ही फायदेमंद होता है।