Move to Jagran APP

क्या वाकई डिप्रेशन और आत्महत्या की वजह बन सकती हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स, Elon Musk के पोस्ट के बाद चर्चा हुई तेज

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ Elon Musk आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने महिलाओं से जुड़े एक ऐसे मुद्दे पर अपनी राय रखी है जो अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल मस्क ने कहा कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल से महिलाओं में डिप्रेशन और आत्महत्या का खतरा बढ़ सकता है। आइए जानें इस बारे में।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 18 Mar 2024 02:08 PM (IST)
Hero Image
क्या डिप्रेशन और आत्महत्या की वजह बन सकता है हार्मोनल बर्थ कंट्रोल?
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hormonal Birth Control: टेस्ला और स्पेसएक्स (X) के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े एक मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसे लेकर अब चर्चा का माहौल बना हुआ है। दरअसल, एलन मस्क ने कहा कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानें क्या कुछ बोले मस्क और आखिर क्यों इस मुद्दे को लेकर उन्हें रखनी पड़ी अपनी बात।

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पर एलन मस्क की राय

एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल महिलाओं में डिप्रेशन और सुसाइड की वजह बन सकता है या इसके खतरे को बढ़ा सकता है। 'X' पर मस्क लिखते हैं कि 'यह जरूरी है कि महिलाएं हार्मोनल बर्थ कंट्रोल के प्रभावों को जानें, क्योंकि यह डिप्रेशन का एक महत्वपूर्ण कारण है और यह आत्महत्या के खतरे को भी बढ़ाता है।'

वे आगे लिखते हैं कि 'यह कोई वैल्यू स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि ये सिर्फ एक पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट है। बर्थ कंट्रोल के अन्य उपायों में ये साइड इफेक्ट्स नहीं है।'

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें अबॉर्शन का फर्टिलिटी पर असर और कितने दिनों बाद दोबारा कर सकते हैं फैमिली प्लॉनिंग

क्यों इस मुद्दे पर बोले एलन मस्क?

बता दें, एलन मस्क ने अमेरिकी टेलीविजन कमेंटेटर और लेखक एशले सेंट क्लेयर की एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी बात रखी, जिसमें एशले सेंट क्लेयर ने लिखा था, कि 'मैंने कभी भी हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया। इसके सीरियस साइड इफेक्ट्स होते हैं। यह डिप्रेशन और आत्महत्या के खतरे को बढ़ाता है।'

एशले आगे लिखती हैं, कि 'महिलाएं जब अपने डॉक्टर से इन लक्षणों को लेकर बात करती हैं, तो डॉक्टर्स आमतौर पर गोली को बंद करने या फिर वैकल्पिक और नॉन हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देते हैं। वे केवल एक अतिरिक्त मनोरोग दवाई प्रिस्क्राइब करते हैं और फार्मास्युटिकल कॉकटेल देते हैं।'

क्या हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स को लेने के जोखिम?

बर्थ कंट्रोल से जुड़ी गोलियां, प्रेग्नेंसी को रोकने के साथ-साथ कई चीजों में इस्तेमाल की जाती हैं, जैसे- पीरियड साइकिल को रेगुलर करने की बात हो, या हैवी पीरियड्स और एडेनोमायोसिस की समस्या। बेशक हार्मोनल बर्थ कंट्रोल इससे जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों में उपयोगी साबित होता है, लेकिन जैसे हर चीज के अपने नुकसान होते हैं, ऐसे ही इसके भी हैं।

इन पिल्स को लेते वक्त कुछ सावधानियां बरतना जरूरी होता है। इससे होने वाले कॉमन रिएक्शन्स में आपको उल्टी दस्त, मूड स्विंग्स या ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या भी हो सकती है। कुछ स्टडीज ये भी बताती हैं कि इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स में महिलाओं में कामेंच्छा की कमी भी देखने को मिलती है, इसके अलावा संबंध बनाते समय ऑर्गेज्म की प्राप्ति न होना भी इसके रिस्क फैक्टर्स में से एक है।

ऐसे में जरूरी है कि इसका इस्तेमाल करने से पहले हेल्थ प्रोवाइडर की सलाह जरूर लें। हालांकि, अगर डिप्रेशन और आत्महत्या के फैक्टर की बात करें, तो इसे लेकर अभी और अधिक रिसर्च की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- इंटीमेट एरिया के आसपास की स्किन है ज्यादा डार्क, तो इसके पीछे हो सकती हैं ये वजहें

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik/X