Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

असमय झुर्रियों और ड्रायनेस की वजह हो सकता है तेज गर्म पानी से नहाना

सर्दी में ठंडे पानी से स्नान के बारे में सोचकर ही कपकपी होने लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं ठंडा या गुनगुना पानी गर्म पानी की तुलना में कहीं ज्यादा फायदेमंद है। जानेंगे गर्म पानी से होने वाले नुकसान के बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 08:27 AM (IST)
Hero Image
बाथ टब में लेटा हुआ एक युवक

सर्दियों में गर्म पानी से नहाने में मजा तो बहुत आता है लेकिन बहुत तेज गर्म पानी से नहाने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। गुनगुने पानी से स्नान करना एकदम बेस्ट होता है। पानी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सर्दी का मौसम शुरू होते ही अगर आपको खुजली, ड्रायनेस, सोराइस‌िस और स्केबीज जैसी समस्याएं हो रही हैं तो गर्म पानी से न नहाना ही बेहतर होगा। आइए जानते हैं इसके अन्य नुकसान..

1. सबसे पहली परेशान रैशेज। तेज गर्म पानी से नहाने पर रैशेज या एलर्जी हो सकती है।

2. गर्म पानी त्वचा की नमी सोख लेता है। जिससे हर वक्त खुजली होती रहती है और स्किन इन्फेक्शन की भी संभावना रहती है।

4. तेज गर्म पानी से स्नान करने से झुर्रियों की समस्या भी हो सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी से स्किन के टिशूज डैमेज होने लगते हैं। गर्म पानी केराटिन नाम के स्किन सेल्स को खत्म करता जाता है। जिससे स्किन का मॉइश्चर कम होते जाता है। त्वचा बेजान सी दिखाई देने लगती है।

6. बालों को गर्म पानी से धोने की गलती बिल्कुल न करें क्योंकि इससे स्कैल्प में ड्रायनेस बढ़ जाती हैं जिससे बाल झड़ने लगते हैं। और तो और रूसी की समस्या भी हो सकती है।

7. गर्म पानी से नहाने पर स्किन ही नहीं आंखों से जुड़ी समस्याएं भी पैदा हो सकती है। आंखों में रेडनेस, खुजली और बार-बार पानी आने की समस्‍या हो रही है तो ध्यान दें इस ओर।

8. स्किन फटने के साथ ही नाखून बहुत जल्दी-जल्दी टूट रहे हैं, उनमें किसी तरह का कोई इंफेक्शन है तो इसकी भी वजह गर्म पानी से नहाना है। 

तो अगर आप हेल्दी हैं किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं है तो आगे भी इसे बरकरार रखने के लिए बेहतर होगा गुनगुने पानी से ही नहाएं। मुंह धोने से लेकर बाल धोने तक के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। 

Pic credit- unsplash