Menstrual Cup: पैड्स के बजाय मेन्सट्रुअल कप का इस्तेमाल क्यों है सुरक्षित? जानें इसके फायदे
Menstrual Cup महिलाओं के पास पीरियड्स में इस्तेमाल करने के लिए सैनिटरी पैड्स के अलावा कई तरह के विकल्प हैं। जैसे मेन्सट्रुअल कप। चलिए जानते हैं ये क्या होते हैं और इसके इस्तेमाल से क्या फयादे हैं ।
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Mon, 22 May 2023 10:01 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Menstrual Cup: महिलाओं की इंटिमेट हाइजीन को लेकर मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इसके अलावा पीरियड्स के दौरान दाग धब्बों से खुद को बचाने के लिए भी आज कई तरह के ऑप्शन्स हैं। सैनिटरी पैड्स से लेकर रीयूजएबल सैनिटरी पैड्स, मेन्सट्रुअल कप और टैम्पोन तक आज महिलाएं अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं।
लेकिन इन सब में मेन्सट्रुअल कप सस्ता और टिकाऊ ऑप्शन है, साथ ही पर्यायवरण के लिहाज से भी यह एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, अब भी कई महिलाओं के मन में इसे लेकर डर और सवाल है। इस लेख में आज हम इसी को जानने की कोशिश करेंगे कि सैनिटरी पैड के बजाय मेन्सट्रुअल कप का इस्तेमाल क्यों एक अच्छा विकल्प है। लेकिन उससे पहले जान लेतें कि मेन्सट्रुअल कप होते क्या हैं।
क्या होते हैं मेन्सट्रुअल कप?
मेन्सट्रुअल कप सिलिकॉन या रबर से बना एक लचीला प्रोडक्ट है, जो कप के शेप में होता है। मेन्सट्रुअल कप को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि पीरियड्स के दौरान इसे योनि के अंदर लगाया जा सके। इसमें पीरियड ब्लीडिंग जमा हो जाते हैं, जिसे कुछ घंटों के अंतराल पर इसे साफ करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये मेन्सट्रुअल कप्स पीरियड ब्लीडिंग्स को अब्सॉर्ब नहीं करते हैं, बल्कि इसे इकट्ठा करते हैं। अब जब आप ये जान चुके हैं कि मेन्सट्रुअल कप क्या होते हैं, तो इसके फायदों को भी जान लीजिए।मेन्सट्रुअल कप इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?
सैनिटरी पैड्स की तुलना में मेन्सट्रुअल कप कैसे फायदेमंद है, जानें यहां-
- मेन्सट्रुअल कप इको-फ्रेंडली होते हैं
- मेन्सट्रुअल कप किफायती हैं
सैनिटरी पैड्स और टैम्पोन्स को एक बार इस्तेमाल करने के बाद इसे दोबारा खरीदना पड़ता है। जबकि इनकी तुलना में मेन्सट्रुअल कप को साफ करके फिर से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इस लिहाज से मेन्सट्रुअल कप किफायती होते हैं और इनके लिए आपको बार-बार पैसे खर्च नहीं करने पड़ते। हालांकि, मेन्सट्रुअल कप को पहली बार खरीदना सैनिटरी नैपकिन के एक पैक से महंगा हो सकता है। लेकिन ये वन टाइम इंवेस्टेमेंट है।
- मेन्सट्रुअल कप हाईजीनिक होते हैं
- मेन्सट्रुअल कप इस्तेमाल करने में आरामदायक है