असंवेदनशील बना सकती हैं हिंसक फिल्में, एक्सपर्ट से जानें Mental Health को कैसे प्रभावित करता है वॉयलेंट कंटेंट
आजकल लोगों को वॉयलेंस से भरपूर एक्शन कंटेंट काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में आई फिल्म एनिमल को भी इसी वजह से लोगों का जमकर प्यार मिला। हालांकि कुछ लोगों ऐसे भी थे जिन्हें फिल्म में दिखाई गई मारधाड़ कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म में दिखाई गई हिंसा लोगों के दिमाग को किस तरह प्रभावित करती हैं इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों के बीच एक्शन कंटेंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। यही वजह है कि आजकल कई ऐसी फिल्में और सीरीज आ रही हैं, जिनमें काफी एक्शन भरा रहता है। बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस (Animal Box Office) पर रिलीज हुई। सिनेमा घरों में दस्तक देने के साथ ही यह फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई। इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने काफी पसंद किया और इसकी जमकर तारीफ भी की। एक्शन प्रेमियों के लिए तो यह फिल्म किसी वरदान से कम नहीं थी। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें फिल्म में दिखाएं गए कई दृश्यों और इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स से आपत्ति हुई।
ऐसे में इस को लेकर दर्शकों के दो खेमे बन गए, जिसके एक तरफ इसके समर्थक थे, तो वहीं दूसरी तरफ इसके विरोधी। हालांकि, इस फिल्म का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं था। पूरी तरह काल्पनिक इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर एक ऐसे बेटे के किरदार में नजर आए, जो जीवनभर अपने पिता के प्यार और समय के लिए तरसते रहे और उन पर हुए जानलेवा हमले का बदला लेते नजर आए। फिल्म में अपना बदला पूरा करते रणबीर जमकर वॉयलेंस करते नजर आए, जिसे देख कई लोग विचलित हो गए।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में जरूरी है दिल की खास देखभाल, सुबह की इन अच्छी आदतों से बनाएं हार्ट को हेल्दी
मेंटल हेल्थ पर वॉयलेंस का असर
ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस तरह की वॉयलेंट फिल्म देखकर आखिर लोगों को दिमाग पर क्या असर पड़ता है। यह हिंसा लोगों की मेंटल हेल्थ (Mental Health) को कैसे प्रभावित करती है, इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने तुलसी हेल्थकेयर, नई दिल्ली में मनोचिकित्सक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ गौरव गुप्ता से बातचीत की। आइए जानते हैं हिंसक फिल्मों का मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
हिंसा और हिंसक फिल्मों,सीरीज या अन्य कंटेंट से मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव के बारे में डॉक्टर बोलते हैं कि हिंसक फिल्में आपके दिमाग और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे हिंसक फिल्में देखना आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है, जिनमें से कुछ निम्न हैं-आक्रामक व्यवहार
जब लोग हिंसक फिल्में देखते हैं, तो यह उन्हें और अधिक आक्रामक बना सकती हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई हिंसक हो जाएगा, यह कुछ लोगों के व्यवहारों को प्रभावित कर सकता है।