मानसून के सीजन में Eye Infection कर सकता है परेशान, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स
मानसून का सीजन तपती गर्मी से राहत जरूर लाता है लेकिन इन दिनों आंखों से जुड़ी समस्याएं भी आम हो जाती हैं। जी हां इस मौसम में बैक्टिरिया न सिर्फ बहुत जल्दी पनपते हैं बल्कि इनका प्रसार भी तेजी से होता है। इस मौसम में हाइजीन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ख्याल नहीं रखने पर आंखों से जुड़े इन्फेक्शन (Eye Infection in Rainy Season) का खतरा बढ़ जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon Eye Care Tips: बरसात यानी मानसून का मौसम भले ही भीषण गर्मी से राहत लेकर आता हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों आई इन्फेक्शन (Eye Infection) का जोखिम सबसे ज्यादा रहता है? बता दें, आंखें बेहद सेंसिटिव होती है, जिसके चलते इन दिनों इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। इससे जुड़ी दिक्कतें महसूस होने पर डॉक्टर से तो संपर्क करना ही चाहिए, लेकिन उससे पहले भी कुछ खास टिप्स को अपनाकर आप इनकी देखभाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, हाइजीन से जुड़े 5 ऐसे टिप्स, जो आंखों को किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाने में बेहद उपयोगी माने जाते हैं।
बार-बार हाथ धोएं
बरसात के मौसम में अपने हाथों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। सैनिटाइजर पास हो तो बेहतर, नहीं तो आप साबुन और पानी से भी इन्हें साफ रख सकते हैं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि हवा में नमी के कारण कीटाणु तेजी से फैलते हैं और कोई भी सतह छूने के बाद अगर आप आंखों को मसलते या छूते हैं, तो इससे इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है।मेकअप प्रोडक्ट्स को रखें साफ
मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या खासतौर से आई मेकअप करते समय ब्रश, आईलाइनर और मस्कारा को डिसइंफेक्टेंट करना न भूलें, क्योंकि एक से ज्यादा बार या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक इसका इस्तेमाल किए जाने पर आई इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है।यह भी पढ़ें- बरसात में क्यों बढ़ जाता है Mosquito Borne Disease का खतरा, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
बारिश में रखें ख्याल
बरसात के मौसम में आंखों में फंगल इंफेक्शन का जोखिम काफी बढ़ जाता है, ऐसे में इन्हें कीचड़ या गंदे पानी से बचाकर रखें और बारिश में भीगने या नहाने के बाद आंखों को सादे-साफ पानी से जरूर वॉश कर लें।