Underwear Cleaning Tips: वजाइनल इचिंग और बदबू से है बचे रहना, तो जान लें अंडरवेयर धोने का सही तरीका
Underwear Cleaning Tips कपड़ों की साफ- सफाई जितना ही जरूरी है अंडरवेयर्स की सफाई भी। जिसे इग्नोर करना कई तरह के इन्फेक्शन्स और दूसरी परेशानियों को दे सकता है दावत। यहां तक कि वजाइनल खुजली और बदबू की भी वजह बन सकते हैं गंदे अंडवेयर्स तो अगर आप इन दिक्कतों से बचे रहना चाहते हैं तो जान लें सफाई का सही तरीका।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 13 Dec 2023 08:07 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Underwear Cleaning Tips: अंडरगार्मेंट्स चुनते वक्त महिलाओं का फोकस कंफर्ट से ज्यादा कलर और स्टाइल पर होता है। नो डाउट नॉर्मल के कम्पेरिज़न में फैंसी लॉन्जरी ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं और अब तो ब्रा को टॉप की तरह भी कैरी किया जा रहा है, तो ऐसे में स्टाइल पर ध्यान देना तो बनता है, लेकिन अंडरगार्मेंट्स का सीधा कॉन्टेक्ट आपकी स्किन से होता है, तो स्टाइलिश होने से कहीं ज्यादा उनका कंफर्टेबल होना जरूरी है और साथ ही साथ साफ-सुथरा होना भी। फिर चाहे वह ब्रा हो या पैंटी। वेजाइनल हाइजीन को नजरअंदाज करना आपकी सेहत को कई तरीकों से प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसे खरीदने से लेकर सफाई तक पर खास ध्यान देें।
अंडरवेयर वजाइना और इसके आसपास के एरिया को क्लीन और ड्राई रखने का काम करते हैं। साफ और आरामदायक अंडरवेयर पहनने से तमाम तरह के इंफेक्शन्स से भी बचा जा सकता है। अंडरवेयर हाइजीन मेंटेन रखने से बैक्टीरिया की वजह से होने वाले खतरों को भी काफी कम किया जा सकता है। सबसे जरूरी कि साफ-सुथरे अंडवेयर्स बदबू और वजाइनल इचिंग की प्रॉब्लम भी दूर रखते हैं। आज के लेख में हम जानेंगे अंडरवेयर्स को धोने का सही तरीके।
ऐसे करें अंडरवेयर्स की सफाई
- अंडरवेयर को धोने के पहले उसका लेबल अच्छी तरह पढ़ लें। उसे ठंडे पानी से धोना है या गुनगुने से ये सारे निर्देश उस पर लिखे होते हैं।- कॉटन पैंटी को धोने के लिए उसमें ब्लीच मिला सकते हैं।- साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे अच्छी तरह पानी से दो तीन बार खंगाल लें। साबुन का अंश पैंटी पर रह जाने से भी इचिंग की परेशानी हो सकती है।
- कलरफुल अंडरवेयर को हमेशा गुनगुने या गर्म पानी से धोना चाहिए।- पैंटी को कभी भी छांव में नहीं, बल्कि हमेशा धूप में ही सुखाना चाहिए।